MCD उपचुनाव, AAP को झटका: 'मेरा फोन तक नहीं उठाते', बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले राजेश गुप्ता

एमसीडी के 12 वॉर्डों के लिए कल यानी 30 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, लेकिन ऐन वक्त पर आप दिल्ली के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता आप से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस इस्तीफे की वजह भी बताई है।

Updated On 2025-11-29 12:43:00 IST
आप दिल्ली के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बीजेपी का दामन थामा। 

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर यानी कल उपचुनाव होना है। कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने इन वॉर्डों पर जीत हासिल करने के लिए जोर लगा रखा है। लेकिन, चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका देने वाली खबर सामने आई है। वजीरपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे राजेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है। यही नहीं, केजरीवाल के करीबी राजेश गुप्ता ज्वाइनिंग के समय भावुक भी नजर आए और आप सुप्रीमो पर कई आरोप भी लगाए।

पूर्व विधायक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल उनका फोन तक नहीं उठाते। पार्टी अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज से भी संपर्क करने का प्रयास करो तो वे भी बात नहीं करते हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं के इस व्यवहार से व्यथित थे और आखिरकार पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है। बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजदूगी में राजेश गुप्ता ने बीजेपी जॉइन की है।

यह इस्तीफा AAP के लिए बड़ा झटका क्यों?

राजेश गुप्ता को अरविंद केजरीवाल का करीबी जाना जाता रहा है। वर्तमान में वे आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे। वे दिल्ली विधानसभा की याचिका एवं अनुमान समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे और आप के कर्नाटक प्रभारी भी थे।

एमसीडी चुनाव पर पड़ेगा असर
एमसीडी के 12 वॉर्डों पर 30 नवंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे में एमसीडी उपचुनाव के मद्देनजर इस इस्तीफे का असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ इस्तीफे हो सकते हैं। चांदनी महल वार्ड से आप नेता शोएब इकबाल ने भी इस्तीफा दिया है। वे आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में राजेश गुप्ता का इस्तीफा मुहर लगा रहा है कि दिल्ली ईकाई में फिलहाल सब ठीक नजर नहीं आ रहा है, जिसका असर एमसीडी चुनाव पर भी दिखना लाजमी है। 

Similar News