Master Plan: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-गांव में होगी पेयजल सप्लाई, मास्टर प्लान-2041 पर काम शुरू

Master Plan 2041: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-गांव में बेहतर पानी सप्लाई के लिए प्राधिकरण ने मास्टर प्लान-2041 के तहत योजना पर काम शुरू हो चुका है।

Updated On 2025-12-07 11:50:00 IST

नोएडा के सेक्टरों-गांव में होगी पानी सप्लाई  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Master Plan 2041: ग्रेटर नोएडा में सेक्टर और गांव में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां पानी की बेहतर सप्लाई के लिए मास्टर प्लान-2041 के तहत योजना को तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर सलाहकार एजेंसियों ने DPR पर काम करना शुरू हो चुका है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि सलाहकार एजेंसी 'अर्शिया कंसल्टिंग इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड' को गांवों, नलकूप, भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और अपर जलाशय (ओवर हेड टैंक) की संख्या बताई गई है। इसके अलावा एजेंसी को इलाकों में अब तक बिछाई गई पाइलाइन की लंबाई के बारे में भी बताया जा चुका है।

मास्टर प्लान-2021 की कमियों की विश्लेषण 

मास्टर प्लान-2021 के तहत अब तक विकास कार्यों का सर्वे करके कमियां खोजने का काम सलाहकार एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। ताकि इसमें मास्टर प्लान-2041 के तहत किए गए काम को जरूरत के अनुसार सुधारा जा सके। अधिकारी का कहना है कि विशेषज्ञों के सुझाव पर मास्टर प्लान-2041 के अनुसार आगे की योजना बनाई जाएगी।

प्राधिकरण के जल विभाग का कहना है कि शहरी और ग्रामीण दोनों एरिया में करीब 312 नलकूपों की मदद से करीब 250 MLD भूजल और 85 MLD गंगाजल की सप्लाई हो रही है। गांवों में सीधे नलकूप से जल की सप्लाई की जाती है। आने वाले दिनों में गांवों में भी ओवर हेड टैंक और भूमिगत जलाशय को बनाकर बिना रुकावट पेयजल की सप्लाई के लिए योजना तैयार की जा रही है।

'वन सिटी, वन ऑपरेटर’ पर काम

प्राधिकरण ‘वन सिटी, वन ऑपरेटर’ योजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की सप्लाई और सीवर के लिए अनुभवी कंपनी का चुनाव किया जाएगा, ताकि पानी सप्लाई व्यवस्था में सुधार किया जा सके। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए मीटर लगाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार का कहना है कि पेयजल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। मास्टर प्लान-2041 के तहत विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News