Delhi Car Blast: चलती कार में विस्फोट, 9 की मौत-24 घायल; PM मोदी ने जताया शोक, घायलों से मिले अमित शाह
Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। इसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके में 9 की मौत हो गई है और 24 लोगों के घायल होने की खबर है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका।
Car Blast Near Red Fort: राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक चलती कार में हुए भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। यह धमाका शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ। विस्फोट इतना तेज़ था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और पूरा इलाका धुएं से भर गया।
प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “एक i-20 कार के पिछले हिस्से में विस्फोट हुआ है। जांच सभी संभावित एंगल से की जा रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियां मिलकर मामले की गहन जांच कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमाके वाली i-20 कार हरियाणा के गुरुग्राम में पंजीकृत थी। शुरुआती वाहन रिकॉर्ड में यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति के नाम पर दर्ज पाई गई, जिसे दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार पुलवामा निवासी तारीक नाम के व्यक्ति को बेची थी। पुलिस अब इस दावे की सत्यता, वाहन ट्रांसफर रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और कार की मूवमेंट हिस्ट्री की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि ब्लास्ट की फोरेंसिक, तकनीकी और साजिश एंगल से जांच जारी है। घटनास्थल से नमूने एकत्र किए गए हैं, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दमकल, NSG, FSL तथा बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
धमाके के बाद दिल्ली और आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशनों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख बाजारों में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।
Red Fort Car explosion live update: सोमवार शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।' प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा सहायता दी जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
Red Fort Car explosion live update: दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जिस कार में विस्फोट हुआ, वह हरियाणा की है। यह कार नदीम ने दो साल पहले सलमान को बेच दी थी। पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में ले लिया है।
Red Fort Car explosion live update: दिल्ली के लाल किले के निकट हुई धमाके की प्रारंभिक फोरेंसिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह संभवतः छर्रों से लैस इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) नहीं था। घटनास्थल पर धातु के टुकड़े, कीलें, बॉल बेयरिंग या तार जैसे कोई अवशेष बरामद नहीं हुए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि विस्फोट उच्च तापमान वाले पारंपरिक विस्फोटकों के बजाय यांत्रिक या रासायनिक प्रतिक्रिया से उत्पन्न हो सकता है। फिलहाल, फोरेंसिक टीमें मलबे में नाइट्रेट या टीएनटी जैसे विस्फोटक रसायनों के सूक्ष्म अंशों की तलाश कर रही हैं, ताकि घटना के सटीक कारण का पता लगाया जा सके। जांच जारी है।
Red Fort Car explosion live update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे।
Red Fort Car explosion live update: दिल्ली पुलिस की FSL टीम ने घटनास्थल पर जांच की।
Red Fort Car explosion live update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोक नायक अस्पताल में विस्फोट में घायल लोगों से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और लोक नायक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम के साथ बैठक भी की।
Red Fort Car explosion live update: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, "आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA यहां मौजूद हैं... घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। गृह मंत्री का भी फोन आया था और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।"
Red Fort Car explosion live update: अधिकारियों ने कहा कि सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए।
Red Fort Car explosion live update: विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने ANI से बात करते हुए बताया कि DGP ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।