Delhi News: पानी गर्म करने वाली रॉड से लगा करंट, मणिपुर की युवती की दिल्ली में मौत
Delhi News: दिल्ली के महिपालपुर में एक लड़की की बाथरूम में लाश मिलने की घटना सामने आई है। जांच में पाया गया है कि लड़की की मौत करंट लगने की वजह से हुई है।
दिल्ली में बाथरूम में मिली महिला की लाश
Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 23 साल की युवती बाथरूम में गई, जिसके बाद बाहर वापस नहीं आई। लड़की की सहेली द्वारा जब पुलिस को बुलाकर गेट खोला गया, तो बाथरूम में लड़की की लाश मिली। यह घटना दिल्ली के महिपालपुर में हुई। लड़की मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि लड़की बाथरूम में नहाने गई थी। इस दौरान वह अपने साथ पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड ले गई थी। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि लड़की की मौत करंट लगने की वजह से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात को वीके थाना साउथ में पीसीआर में एक कॉल आई। कॉल पर बताया गया कि महिपालपुर में एक महिला ने घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो पाया कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा और देखा कि महिला बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ी है। इसके अलावा महिला के हाथ में एक इलेक्ट्रिक रॉड भी लगी हुई है। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि महिला मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली थी।
घटना से पहले वह बाथरूम में नहाने गई थी। इस दौरान वह अपने साथ पानी गर्म करने के लिए एक इलेक्ट्रिक रॉड भी ले गई थी। जब काफी देर तक लड़की बाहर नहीं आई, तो उसकी सहेली उसे देखने गई जो उसी बिल्डिंग में रहती थी। जब वह पहुंची तो पाया कि दरवाजा बंद है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी पीसीआर में कॉल करके दी।
पुलिस ने घटना स्थल पर क्राइम टीम को बुलाया ताकि इसमें किसी भी प्रकार के आपराधिक मामले की जांच पड़ताल की जा सके। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए सफदरगंज अस्पताल में भेज दिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि मौत करंट लगने की वजह से हुई है। इसके अलावा इस केस में और कोई गड़बड़ी अभी तक सामने नहीं आई है।