Delhi Pollution: 'दिल्ली अब रहने लायक नहीं बची' लंदन में रहने वाले भारतीय का पोस्ट वायरल

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है। इसको लेकर लंदन में रहने वाले भारतीय ने पोस्ट किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि दिल्ली वाले कुछ महीनों के लिए दिल्ली छोड़ दें।

Updated On 2025-11-23 18:00:00 IST

दिल्ली प्रदूषण।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसको देखकर विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली अब रहने लायक नहीं बची है। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि अगर मुमकिन हो सके, तो कुछ महीनों के लिए दिल्ली छोड़ दें। ये प्रदूषण खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक बताया। अब इसी कड़ी में लंदन में रहने वाले एक भारतीय टेक्की ने भी दिल्ली की खराब होती हवा को लेकर लोगों को चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली आकर उनका दम घुटने लगा है। कुछ ही घंटों में उन्हें समझ में आ गया कि यहां की हवा कितनी खतरनाक हो चुकी है। कुनाल कुशवाहा नाम के इस टेक प्रोफेशनल ने दिल्ली प्रदूषण को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- दिल्ली छोड़ दो, चाहें कर्ज में जाना पड़ा।

कुनाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि विदेश में साफ हवा में रहने के बाद उन्हें दिल्ली की हवा की असली सच्चाई का अहसास हुआ। उन्होंने लिखा कि 'मैं हमेशा सोचता था कि दिल्ली वालों के लिए AQI कितना खराब हो सकता है? मैंने भी दिल्ली में अपना बचपन बिताया है और कभी इतना फर्क महसूस नहीं हुआ। लोग बिना मास्क सड़कों पर चलते हैं। मॉर्निंग रन करते हैं। तो मुझे लगता था शायद इतना बुरा नहीं है। लेकिन हाल ही में भारत यात्रा ने मेरी सोच पूरी तरह से बदल दी।'

कुनाल के अनुसार दिल्ली का प्रदूषण एक क्राइसिस है। लंदन में साफ हवा में रहने के बाद जैसे ही मैं दिल्ली उतरा। मुझे हवा का स्वाद और गंध तक महसूस हुई। उस दौरान दिल्ली में 200 एक्यूआई था। गले में दर्द, फेफड़ों में सुइयां चुभ रही थीं। मुझे लग रहा था कि प्रदूषण जैसे मेरे शरीर में घुस रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि दिल्ली और मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदना भी समझदारी नहीं है। अगर आप अपना भला चाहते हैं, तो ये शहर छोड़ दें। मैंने अपनी ट्रिप को खत्म कर दिया है और वापस जा रहा हूं।

Tags:    

Similar News