Kalkaji Sevadar Murder: कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद को लेकर सेवादार की हत्या, डंडों से पीटकर मार डाला, एक अरेस्ट

Kalkaji Sevadar Murder: कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है।

Updated On 2025-08-30 11:06:00 IST

कालकाजी मंदिर में डंडों से पीट-पीटकर सेवादार की हत्या।

Kalkaji Sevadar Murder दिल्ली के कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की शुक्रवार को हत्‍या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपियों के साथ चुन्नी-प्रसाद को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने डंडों से पीट-पीट कर सेवादार की हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन रात करीब 9:30 बजे कुछ लोग दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद आरोपियों ने सेवादार से ‘चुन्नी प्रसाद’ मांगा, लेकिन उन्हें चुन्नी और प्रसाद नहीं मिला। इसी बात पर उन्होंने सेवादार के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने सेवादार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत घायल सेवादार को एम्स ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक आरोपी को पकड़ा

मृतक की पहचान 35 साल के योगेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि योगेंद्र उत्तर प्रदेश हरदोई के रहने वाले थे। करीब 15 साल से वह कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम अतुल पांडे बताया जा रहा है। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी अब तक फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

Tags:    

Similar News