जेएनयू छात्र संघ की भूख हड़ताल रंग लाई: JNU में पीएचडी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी
जेएनयू छात्र संघ ने कल डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात कर पीएचडी में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। साथ ही, कई अन्य समस्याएं भी रखीं।
जेएनयू में पीएचडी में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीएचडी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब पीएचडी में दाखिले के लिए 22 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेट/जेआरएफ/गेट के माध्यम से दाखिला मिलेगा। तय प्रक्रिया के तहत यूजीसी नेट स्कोर को 70 पर्सेंट वेटेज दी जाएगी, जबकि बाकी 30 पर्सेंट वाइवा-वॉयस के लिए होगा।
जेएनयू छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने सोमवार को डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात की थी। छात्र संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि हमने यूजीसी-नेट जून 2025 का परिणाम घोषित होने तक पीएचडी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। साथ ही, यह भी मांग की गई कि नेट का परिणाम आते ही फार्म को संपादित करने का भी विकल्प मिलना चाहिए। डिप्टी रजिस्ट्रार ने उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद अधिसूचना जारी कर पीएचडी दाखिले की अंतिम तिथि को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
यूजीसी नेट परिणाम जल्द जारी करने की मांग
जेएनयू छात्र संघ ने राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी को पत्र लिखकर यूजीसी नेट जून 2025 का परिणाम जल्द जारी करने की मांग की है। छात्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर परिणाम में देरी होती है, तो छात्रों को खासा नुकसान होगा। कई विश्वविद्यालयों में पीएचडी दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसलिए मांग की गई है कि यूजीसी नेट जून 2025 का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाना चाहिए।
जेएनयू पीएचडी दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया
- इच्छुक छात्रों को jnuee.jnu.ac.in को ओपन करना होगा
- होमपेज पर पीएचडी एडमिशन 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद जो पेज खुलेगा, उस पर खुद को रजिस्टर कर लॉगइन करें
- ध्यान पूर्वक अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारियों को भरना होगा
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करें
- फार्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट अवश्य रखें
बता दें कि जेएनयू छात्र संघ पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर था। छात्र संघ ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यावहारिक बनाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, एडमिट होने से पहले दिया ये संदेश