Gen-Z Post Office: दिल्ली यूनिवर्सिटी में खुला देश का दूसरा जेन-जी ऑफिस, क्या है खासियत?

Gen-Z Post Office: दिल्ली यूनिवर्सिटी में भारतीय डाक ने जेन-जी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया है। यह देश का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस है। जानें क्या है इसकी खासियत...

Updated On 2025-11-22 07:50:00 IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में खुला देश का दूसरा जेन-जी ऑफिस।

Delhi University Gen-Z Post Office: दिल्ली यूनिवर्सिटी में देश का दूसरा पोस्ट ऑफिस खुल गया है। भारतीय डाक देश के शैक्षणिक संस्थानों के डाक घरों को नई पीढ़ी से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी अभियान के तहत भारतीय डाक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में जेन-जी (Gen-Z) थीम आधारित पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया है।

यह देश का दूसरा कैंपस पोस्ट ऑफिस है, जिसे पूरी तरह से नई युवा पीढ़ी के हिसाब से बनाया गया है। विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के गेट नंबर-1 पर स्थित 50 साल से ज्यादा पुराने पोस्ट ऑफिस को रेनोवेट करके जेन-जी पोस्ट ऑफिस में बदल दिया है। गुरुवार को इस पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया। जानिए जेन-जी पोस्ट ऑफिस की खासियत...

कैसा है जेन-जी पोस्ट ऑफिस?

डीयू में खोले गए जेन-जी पोस्ट ऑफिस युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए डिजाइन में पोस्ट ऑफिस सिर्फ चिट्ठी–पार्सल सेवा का सेंटर नहीं, बल्कि मॉडर्न सोशल लर्निंग हब के रूप में तैयार किया गया है। यहां पर छात्र, रिसर्चर और स्थानीय निवासी आसानी से अपना समय बिता सकते हैं। इस पोस्ट ऑफिस को जेन-जी युवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है।

डीयू की जेन-जी पोस्ट ऑफिस की दीवारों पर चित्र बनाए गए हैं। साथ ही इसे फ्री वाई-फाई, पार्सल पैकिंग सर्विस जैसी सुविधाओं से भी लैस किया गया है। दीवारों पर रंग-बिरंगे चित्र, युवा थीम वाले पोस्टर और आकर्षक इंटीरियर की वजह से जेन-जी पोस्ट ऑफिस किसी कैफे की तरह दिखाई देता है।

बैठने की जगह भी बनाई गई

डीयू के जेन-जी पोस्ट ऑफिस को युवाओं को आकर्षित करने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है। इस पोस्ट ऑफिस में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक स्पेशल जेन-जी नोटिस बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर कैंपस गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और अवसरों की जानकारी आकर्षक तरीके से दिखाई जाएगी। इसके अलावा इस पोस्ट ऑफिस में 10 से ज्यादा छात्रों के बैठने के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। इसमें 10 से ज्यादा छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था तैयार की गई है, जहां पर आराम से बैठकर बातचीत की जा सकती है।

2026 तक 46 जेन-जी पोस्ट ऑफिस खुलेंगे

भारतीय डाक की योजना के अनुसार, जनवरी 2026 तक देश के शैक्षणिक संस्थानों के 46 मौजूदा डाकघरों को रेनोवेट किया जाएगा। इन सभी को जेन-जी पोस्ट ऑफिस में बदला जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पहले आईआईटी दिल्ली में देश के पहले जेन-जी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ था। सरकार का कहना है कि इस मुहिम के जरिए देश के युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जेन-जी पोस्ट ऑफिस में छात्रों को खास सुविधाओं के साथ ही स्पीड पोस्ट पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News