Gurugram police: गुरुग्राम में गूंगे-बहरे बनकर करते थे चोरी, दो गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी लोगों के घरों में गूंगे- बहरे बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गुरुग्राम पुलिस ने गूंगे-बहरे बनकर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया।
Gurugram police: गुरुग्राम पुलिस ने गूंगे-बहरे बनकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी गूंगे-बहरे होने का नाटक करके घरों में लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करते थे। पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में हुई करीब 19 चोरी की वारदातों को कबूल किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
डीएलएफ फेज-3 की पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर की रात को एक पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर दो लोपटॉप और एक मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए सेक्टर-43 प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एक विशेष का गठन किया।
टीम ने जांच के दौरान 17 सितंबर को दिल्ली के कालका गढ़ी से इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान सी. बाबू और प्रभु के तौर पर की है। ये दोनों आरोपी आंध्र-प्रदेश के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये दोनों दिल्ली में एक किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी किए हुए सामान को अपने लोगों और कुरिअर के जरिए चेन्नई भिजते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे चोरी को अंजाम देने के लिए दिन में गूंगे-बहरे होने का नाटक कर हाथ में एक डायरी लेकर स्टूडेंट्स के पीजी में जाकर रेकी करते थे। रेकी के बाद सुबह के 3-4 बजे घर में घुसकर फोन, लैपटॉप के साथ अन्य कीमती सामन चोरी करते थे। आरोपियों ने पुलिस के सामने करीब 5 साल इस धंधे में शामिल होने की बात कही। इस वारदात के साथ आरोपियों ने गुरुग्राम में 19 चोरी के मामलों की बात को कबूल किया है। पुलिस फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।