गुरुग्राम में IIT एम्पलाई से फ्रॉड: प्यार का झांसा देकर 73 लाख ठगे, पीड़ित बोला- भरोसे ने कर दिया बर्बाद

गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले एक युवक की डेटिंग एप एक लड़की से मुलाकात हुई। लड़की ने मोटी कमाई का झांसा देकर शेयर बाजार में निवेश करवाकर 73 लाख 42,500 रुपये ऐंठ लिए।

By :  sapnalata
Updated On 2025-10-05 14:34:00 IST

गुरुग्राम में डेटिंग एप के जरिये युवती ने 73 लाख ऐंठे। 

Gurugram Cyber Fraud: गुरुग्राम में ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक लड़का डेटिंग ऐप पर लड़की से मिला। मीठी बातें हुईं, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। भरोसा बढ़ा तो लड़की ने प्यार का इजहार कर दिया। लड़के को जरा भी शक नहीं हुआ कि वह प्यार के बंधन में नहीं बल्कि ठगी के फंदे में फंसने जा रहा है। 

दरअसल, इस लड़की ने अपने इस 'प्रेमी' को मोटी कमाई का लालच देकर शेयर बाजार में निवेश करने का सुझाव दिया। लड़के ने भी पैसे लगाने शुरू कर दिए। शुरुआत में ठीक चला, लेकिन जब 73 लाख रुपये का नुकसान हुआ तो उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी महिला पर 73 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित युवक ने बयां किया दर्द

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-50 में रहता है। वो एक मल्टीनेशनल IIT कर्मचारी है। बंबल डेटिंग ऐप प्रोफाइल बनाई थी। प्रोफाइल बनाने के कुछ समय बाद उन्हें एक लड़की ने कॉन्टेक्ट किया। दोनों में दोस्ती हुई, फिर उसने प्यार का इजहार कर दिया। वो रोजाना वीडियो कॉल करती और परिवार और परिजनों के बारे में पूछतीं। एक दिन उसने बताया कि वो गोवा में घर खरीदना चाहता है। इसके लिए पैसे भी जोड़ रहा है। 

पीड़ित ने कहा कि उसने बताया कि वो शेयर बाजार में निवेश करके मोटा मुनाफा कमा सकता है। युवती ने कहा कि उसने एक वेबसाइट की मदद से शेयर बाजार में निवेश करके करीब 50 करोड़ रुपये तक कमाए हैं। वो उसकी बातों में आ गया। युवती ने जैसा कहा, करता चला गया। उसने कुछ वेबसाइट और अलग-अलग अकाउंट में  रकम खाते में डलवा ली। इसके बाद युवक रोज वेबसाइट खोल कर देखता कि मुनाफा हुआ या नहीं। बाद में इसी तरह युवक से अलग-अलग खातों में कई बार रकम डलवाई गई। ये पूरी रकम 73 लाख 42 हजार 500 रुपये थी।

जब पीड़ित वेबसाइट को देखा तो उसे 2 करोड़ 4 लाख रुपए दिखे। युवक ने उन्हें निकाले का आवेदन किया। इतनी मशक्कत के बाद भी रुपए नहीं निकले । युवक ने कस्टमर केयर पर बात की तो वहां भी उन्हें 25 प्रतिशत राशि जमा करने को कहा। इसके बाद युवक का कॉल काट दिया। उन्होंने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई। युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। तभी युवक ने आरोपी महिला के खिलाफ साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News