Gurugram cyber crime: गुरुग्राम के कारोबारी को भेजा फर्जी मैसेज, RTO चालान के नाम पर 2.5 लाख उड़ाए
साइबर ठगों ने गुरुग्राम के एक कारोबारी को फर्जी आरटीओ चालान का मैसेज भेज ठगी की। ठगों ने उसके बैंक खाते से 2 लाख 47 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
RTO का फर्जी मैसेज भेजकर 2.5 लाख ठगे।
Gurugram cyber crime: साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम देते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसी तरह गुरुग्राम में ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने एक कारोबारी को आरटीओ चालान का फर्जी मैसेज भेजकर उनके बैंक खाते से 2 लाख 47 हजार रुपए की ठगी की है। इस मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उनका नाम अंबरीश है। वह गुरुग्राम के सेक्टर-7 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। इस मैसेज में आरटीओ चालान की बात लिखी थी। इसी के साथ उस मैसेज के नीचे एक हाइपरलिंक भी दिया हुआ था, जिसे खोलने के लिए कहा गया था। अंबरीश ने हाइपरलिंक को खोलने की कोशिश की। कई बार क्लिक करने के बाद वह लिंक खुला।
उन्होंने कहा कि उसी रात उनके खाते से चार ट्रांजेक्शन हुई थी। इनमें से तीन 50-50 हजार के और एक 97 हजार 486 की थी। इस तरह उनके बैंक खाते से 2 लाख 47 हजार 486 की ठगी हो गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ज्यादातर बाजार, निवेश और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी होती थी लेकिन इस तरह ठगी के मामले बहुत कम देखे गए हैं। पुलिस के लिए ये एक नई चुनौती है।
6 सितंबर को दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ठगी
दिल्ली पुलिस ने 6 सितंबर को लक्ष्मी नगर में क्रिप्टो करेंसी डील के बहाने ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके पास ने 3 लाख की नकदी के साथ एक कार बरामद की है। वहीं दो अन्य ठग मौका देखकर फरार हो गए थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, ये ठग क्रिप्टोकरेंसी डील का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे। उन लोगों से रकम लेने के लिए उन्हें कार में बैठाते थे। रकम लेने के बाद चाकू की नोंक पर उन्हें डराते-धमकाते थे।