Power Substations: ग्रेटर नोएडा में दूर होगी बिजली की समस्या, इन 3 जगहों पर बनेंगे पावर सबस्टेशन

Power Substations: ग्रेटर नोएडा में 3 जगहों पर पावर सबस्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर प्राधिकरण के CEO ने जानकारी दी है।

Updated On 2025-09-21 16:05:00 IST

ग्रेटर नोएडा में बनेंगे पावर सबस्टेशन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Power Substations: ग्रेटर नोएडा एरिया में 3 जगहों पर 33 केवी क्षमता के पावर सबस्टेशन बनाए जाएंगे। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बादलपुर पावर सबस्टेशन का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य पावर सबस्टेशन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद निविदा जारी की जाएगी।

प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि 3 नए पावर सबस्टेशन बन जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों के साथ आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए बिजली नेटवर्क की क्षमता कम होने लगी है। गर्मी के मौसम में ओवरलोड की वजह से ट्रिपिंग की समस्या ज्यादा हो जाती है, ऐसे इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए पावर सबस्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है।

कहां बनेंगे पावर सबस्टेशन ?

बिजली संकट की समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने पावर सबस्टेशन की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। योजना के तहत दादरी क्षेत्र के बादलपुर और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी और शाहबेरी में पावर सबस्टेशन बनाए जाएंगे, इनकी क्षमता 33 केवी होगी।

इन कालोनियों में होगी बिजली सप्लाई
प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सीनियर प्रबंधक अश्विनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि, बादलपुर में बनाए जाने वाले पावर सबस्टेशन की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, इस पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शिलान्यास करने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इन पावर सबस्टेशन से अच्छेजा, सादोपुर, बादलपुर समेत आसपास की कालोनियों को बिजली सप्लाई की जाएगी। सीनियर प्रबंधक ने कहा कि पतवाड़ी और शाहबेरी में पावर सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

अस्तौली गांव में भी होगी सुविधा 

प्राधिकरण की ओर से अस्तौली गांव में भी पावर सबस्टेशन बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर आधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित किया जा रहा है। पावर सबस्टेशन बन जाने से यहां स्थापित किए जा रहे कूड़ा निस्तारण संयंत्र को बिजली सप्लाई करने में सहूलियत हो जाएगी। NTPC और रिलायंस समेत तीन कंपनियों ने संयंत्र लगाने का काम शुरू कर दिया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार का कहना है कि, 'शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पावर सबस्टेशन बनाने का फैसला लिया है। बादलपुर में प्रस्तावित पावर सबस्टेशन का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। नए सेक्टरों में भी बिजली व्यवस्था को बेहतर करने का काम चल रहा है।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News