Greater Noida: बारिश में बदतर हुए ग्रेटर नोएडा के इन गांव के हालात, बिना बारिश भी रहता है जलभराव
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में लगभग पूरे साल जलभराव की स्थिति रहती है। बारिश के बाद यहां के हालात बदतर हो जाते हैं। यहां सीवरऔर नालियां तक नहीं बनाई गई हैं। इसके कारण घरों का पानी सड़कों पर बहता है।
कुलेसरा गांव में बिना बारिश के ही जलभराव के कारण हालात बदतर
Greater Noida: भारी बारिश के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम समेत लगभग सभी जगहों पर जलभराव की स्थिति है। हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सीमा से लगा एक गांव ऐसा है, जहां बारिश के कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं। इसकी वजह ये है कि यहां के लोगों को लगभग पूरे साल ही जलभराव का सामना करना पड़ता है।
हम बात कर रहे हैं नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र (होजरी कॉम्प्लेक्स) एनएसईजेड, नंगला, फेज-2 इलाके के नजदीकी गांव कुलेसरा की। ये गांव नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सीमा पर पड़ने वाला पहला गांव कुलेसरा है। यहां के हालात इस कदर खराब हैं कि यहां बिना बारिश के भी लगभग पूरे साल जलभराव रहता है।
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में बिना बारिश के भी जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति हो जाती है। ऐसे में आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि आखिर इन जगहों पर भारी बारिश के बाद का मंजर क्या रहता होगा? इस बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वो कई बार प्राधिकरण और स्थानीय विधायक से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान तो दूर सुनवाई तक नहीं हुई है।
लोगों ने बताया कि वो यहां दसियों साल से रहते हैं लेकिन अब तक हालातों में बदलाव नहीं हुआ है। इस गांव में 2000 से ज्यादा घर हैं लेकिन अब तक न ही सही ढंग से सड़क का निर्माण हुआ है। न ही सीवर और नाली की सुविधा। नालियां और सीवर न होने के कारण लोगों के घरों में इस्तेमाल किया गया पानी पास के खाली पड़े प्लॉट या सड़क पर निकाला जाता है। खाली पड़े प्लाट में पानी निकाले जाने के कारण उसके आसपास के घरों की दीवारें औन नींव आदि कमजोर हो रही हैं।
बारिश के मौसम में पूरे देश में मच्छरों और कीड़ों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जगह-जगह अनाउंसमेंट किए जाते हैं कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि आखिर इस इलाके के लोग क्या करें, जिनका पूरा साल ही लगभग गंदगी और जलभराव के बीच गुजरता है।