Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 की मौत, एक हालात गंभीर

ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। तीनों इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे थे।

Updated On 2025-11-23 17:28:00 IST

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह हुआ है। जिकरुल्लाह बिलाल, आर्यन यादव और मोहम्मद दानिश बाइक पर सवार होकर नोएडा की तरफ जा रहे थे। तीनों दनकौर में ही पढ़ाई कर रहे थे। हर दिन की तरह उस दिन भी सुबह-सुबह ही बाइक से निकले थे। इसी दौरान  नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सामने बाइक फिसल गई और डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा इतना भयानक था कि तीनों छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। मौके मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर की और घायलों को आनन-फानन में कांसना के जिम्स अस्पताल ले जाया गया।

यहां डॉक्टरों ने आर्यन और जिकरुल्लाह को मृत घोषित कर दिया। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वहीं तीसरे छात्र का नाम मोहम्मद दानिश बताया गया है, वह भी बिहार का ही रहने वाला है। उसकी हालत भी नाजुक बनी है। तीनों छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोटरसाइकिल की गति तेज थी। जिस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे डिवाइडर से जाकर टकरा गई। मृतक और घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। उधर, इस हादसे की वजह से गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भी शोक की लहर है। 

Tags:    

Similar News