Ghaziabad Traffic: गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, ITMS के दूसरे चरण का काम शुरू

Ghaziabad Traffic: गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैयारी चल रही है। ITMS के पहले चरण का काम अक्टूबर में पूरा होने वाला है। वहीं अब दूसरे चरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Updated On 2025-08-21 12:33:00 IST

गाजियाबाद ट्रैफिक सिस्टम।

Ghaziabad Traffic: गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया गया है। इसकी डीपीआर रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और इसे मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। डीपीआर की परीक्षण किया जा रहा है।

इस डीपीआर में स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित करने की विस्तृत जानकारी दी गई है। ऐसे में स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनने के बाद ट्रैफिक पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले और एक्सिडेंट कर वहां से फरार होने वाले चालकों को पकड़ने में आसानी हो जाएगी।

पहले चरण का काम अक्टूबर तक होगा पूरा

जानकारी के अनुसार ITMS के पहले चरण का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। पहले चरण में 41 चौराहों पर 800 से ज्यादा आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरों के लिए निगम मुख्यालय में कंट्रोल रूम बन गया है। वहीं अब ITMS के दूसरे चरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसकी डीपीआर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

82 में से 53 करोड़ रुपए ही हुए खर्च

इसका परीक्षण पूरा किया जा रहा है। परीक्षण पूरा होने के बाद परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। योजना के लिए 82 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान था और इसकी मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि इसमें लगभग मात्र 53 करोड़ रुपए ही खर्च हुए। इस तरह से 29 करोड़ रुपए बच गए। अब इन 29 करोड़ रुपयों को ITMS-2 पर खर्च किया जाएगा।

लगाए जाएंगे ये कैमरे

बता दें कि ITMS के दूसरे चरण में 40 जगहों पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। ये 110 पैन टिल्स जूम कैमरे होंगे। साथ ही 250 व्हीकल डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे। 50 FRC कैमरे लगाए जाएंगे। 115 कैमरे आरएलवीडी होंगे।

Tags:    

Similar News