Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 को लगी गोली, 6 गिरफ्तार
Police Encounter: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 5 बदमाशों के पैर में गोली लगने की खबर है।
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
Ghaziabad Police Encounter: दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बाद में गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ की यह घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने इलेक्ट्रिक ऑटो में सवार इन चारों बदमाशों को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय ऑटो की गति और तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने शक की वजह से इन चारों का पीछा किया। इनके अलावा पुलिस ने गाजियाबाद वेव सिटी से भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी।
जवाबी कार्रवाई में 4 को लगी गोली
पहले मामले में पुलिस ने जब इन चारों बदमाशों को घेर लिया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने ऑटो और अवैध हथियार किए बरामद
पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और लूट के इरादे से इस्तेमाल किया जाने वाला एक ऑटो भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों से लगातार पूछताछ चल रही है। जिससे उनके अन्य अपराधिक रिकॉर्ड और साथियों का पता चल सके। वहीं पुलिस ने स्पष्ट बताया है कि बदमाशों का उपचार होने के बाद इन्हें तुरंत जेल भेज दिया जाएगा।
वेव सिटी से दो को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के वेवसिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां से पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से दो तमंचे, कारतूस, एक कटर, एक बोरे में चोरी किया हुआ बिजली का तार और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वेव सिटी की एसीपी प्रियाश्री पाल के अनुसार, पुलिस टीम दूधिया पीपल से भूड़गढ़ी जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रुकने की बजाय भागने लगे। इसी बीच बाइक फिसल गई जिसके बाद दोनों खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।