Ghaziabad Flyover: गाजियाबाद के इस चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर, कई इलाकों में खत्म होगा जाम

Ghaziabad Flyover: गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी चौराहे पर ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की लंबाई 800 मीटर होगी, जिसमें चार लेन होंगे। पढ़ें पूरी डिटेल्स...

Updated On 2025-08-11 09:45:00 IST

गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Flyover: गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी चौराहे पर ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने इस फ्लाईओवर का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह फ्लाईओवर कलेक्ट्रेट से लेकर शास्त्री नगर तक बनाया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को फ्लाईओवर के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रोजेक्ट में लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक का स्मूथ बनाने के लिए जाम लगने वाली जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के सर्वे में पता चला कि हापुड़ चुंगी पर भीषण जाम लगता है। यहां पर वाहन चालकों को 15-20 मिनट तक जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर शास्त्री नगर के बीच फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की गई है।

4 लेन का बनेगा फ्लाईओवर

अधिकारियों ने बताया कि यह फ्लाईओवर 4 लेन का होगा, जिसकी लंबाई 800 मीटर होगी। इसका डीपीआर तैयार होने के बाद निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में हापुड़ चुंगी चौराहे पर चारों ओर से वाहनों का दबाव पड़ता है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लगता है।

यहां पर फ्लाईओवर के बनने से हापुड़ चुंगी पर एनएच-9 का ट्रैफिक डायमंड फ्लाईओवर होते हुए से शास्त्रीनगर चौराहे से निकलते हुए हापुड़ चुंगी से गुजर कर वाया मेरठ रोड की ओर से जाएगा। साथ ही हापुड़ मोड़ से गोविंदपुरम की ओर आने वाला ट्रैफिक भी आसानी से आगे निकल जाएगा। वहीं, दिल्ली-साहिबाबाद का ट्रैफिक वाया मोहननगर और ठाकुरद्वारा मोड़ से हापुड़ चुंगी होते हुए हापुड़ जा सकेगा।

इन इलाकों में मिलगी राहत

हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर बनने से कई इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी। इसके बनने से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, राज नगर, कवि नगर, शास्त्री नगर, हरसांव, गोविंदपुरम और इंदरगढ़ी और फिर डीएमई की ओर जाने वाले वाहन चालक आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

पहले यह थी योजना

बता दें कि हापुड़ चुंगी पर फ्लाईओवर बनाने की योजना पिछले कई सालों से बनाई जा रही है। इससे पहले एएटी चौराहे से हापुड़ चुंगी चौराहे के ऊपर से कविनगर थाने के बीच चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्लान था, जिसे संशोधित करके 6 लेन कर दिया कर दिया गया था। इसका बजट 60 करोड़ रुपये रखा गया था। हालांकि बाद में इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News