Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में शख्स ने की छेनी-हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में व्यक्ति ने संपत्ति विवाद में पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद में शख्स ने की पत्नी की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में एक शख्स ने प्रॉपर्टी विवाद में छेनी-हथौड़े से हमल करके अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की बजाय थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला गाजियाबाद के खेकड़ा कस्बे का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान संगीता के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी का नाम रमन पाल है, जिसकी उम्र 55 साल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन पाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। करीब 2 साल पहले आरोपी ने बागपत के खेकड़ा की शाह गार्डन कॉलोनी में एक मकान खरीदा था, जिसे संगीता के नाम पर किया गया था।
लेकिन रामपाल गाजियाबाद के जलालाबाद गांव में रहता था,जबकि उस पत्नी संगीता ममेरे भाई योगेंद्र के साथ खेकड़ा के उसी मकान में रहती थी। कुछ दिन पहले ही संगीता ने मकान ममेरे भाई योगेंद्र के नाम कर दिया था, इस बारे में जब रामपाल को पता लगा तो उसका अपनी पत्नी संगीता के साथ झगड़ा शुरू हो गया।
महिला की काटी उंगली
बीते दिन यानी 24 दिसंबर बुधवार को आरोपी रमन पाल सुबह खेकड़ा पहुंच गया और दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि रमन पाल ने छेनी-हथौड़े से संगीता पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा-छेनी भी बरामद कर ली है। आरोपी ने मृतका के सिर और चेहरे पर छेनी-हथौड़े से कई बार वार किए, यहां तक कि उसने महिला के हाथ की उंगली भी काट डाली थी और गला भी दबाया था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।