Delhi Traffic: दिल्ली के 62 हॉटस्पॉट होंगे ट्रैफिक मुक्त, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान, पढ़ें डिटेल
Delhi Traffic: दिल्ली के लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान बनाया है, इसे लेकर 62 हॉटस्पॉट्स को चिह्नत किया गया है।
दिल्ली में जाम से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान।
Delhi Traffic: दिल्लीवासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस ने राजधानी के 62 प्रमुख ट्रैफिक हॉटस्पॉट्स को चिह्नत किया गया है। हॉटस्पॉट्स को लेकर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत छोटे बदलाव अतिक्रमण हटाना और पार्किंग व्यवस्था को सुधारना शामिल है। पुलिस का कहना है कि इस काम को 1 से 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
पुलिसल के प्लान में साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, पंजाबी बाग राउंडअबाउट, यूसुफ सराय मार्केट, आश्रम चौक, कुतुब मीनार टी-पॉइंट, आनंद विहार, कालिंदी कुंज (मथुरा रोड), मायापुरी चौक, सराय काले खान, बवाना चौक, कश्मीरी गेट, अदचिनी विलेज, नारायणा फ्लाईओवर, सरदार पटेल मार्ग, सफदरजंग हॉस्पिटल के पास रिंग रोड और कोहाट-मधुबन चौक कॉरिडोर जैसे 62 पॉइंट्स को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कई जगहों पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
प्लान में कौन से काम शामिल होंगे ?
- योजना के तहत आश्रम चौक पर नेफेड के पास बस स्टैंड को महारानी बाग की तरफ 100 मीटर शिफ्ट किया जाएगा।
- नीला गुंबद के पास विजिटर्स के लिए नई पार्किंग बनाई जाएगी।
- कालिंदी कुंज टोल प्लाजा के पास सड़क पर अतिक्रमण वाली संरचना को 3 महीने के भीतर हटा दिया जाएगा।
- चिराग दिल्ली में डीटीसी द्वारा बस स्टॉप को LBS मार्ग पर शिफ्ट किया जा चुका है।
- यूसुफ सराय मार्केट में MCD पार्किंग को पास की दूसरी जगह 3 महीने में ले जाया जाएगा।
- अदचिनी विलेज में ट्रैफिक को मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की ओर 100 मीटर शिफ्ट करके अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है।
- MCD द्वारा अभियान चलाकर चिराग दिल्ली, खानपुर, आश्रम चौक, सराय काले खान, नीला गुंबद, शाहीन बाग की रोड नंबर-13ए, ओखला मोड और जितपुर मोर से अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
- बदरपुर, देवली, आईजीएनओयू रोड और एमबी रोड पर कचरा डंपिंग साइट्स और साप्ताहिक बाजार 6 महीने में शिफ्ट कर लिए जाएंगे।
- ओखला मोर पर डीटीसी बस स्टॉप को चौड़ा किया जाएगा, बसों को तय जगह पर पार्क किया जाएगा।
- जितपुर मोर पर बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे और बस स्टॉप की मरम्मत की जाएगी।
- PWD आश्रम और जितपुर मोर पर सड़क रिपेयर, पॉटहोल भराई और 'नो पार्किंग' साइन लगाएगा।
बड़े प्रोजेक्ट्स पर अभी रोक
- आजादपुर मंडी पर एलिवेटेड कॉरिडोर, कोहाट-मधुबन पर सबवे और रोहिणी कोर्ट पर मल्टी-लेवल पार्किंग स्पेस की कमी और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण अभी संभव नहीं है।
- सराय काले खान पर रोड चौड़ीकरण भी ग्रीन बेल्ट और ड्रेन के कारण नहीं हो पाएगा। अंतरिम उपाय के तहत कई जगहों पर सेंट्रल वर्ज पर ग्रिल्स लगाई गई हैं।
- ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, 'ये 62 हॉटस्पॉट्स हमारी प्राथमिकता हैं। नियमित मीटिंग्स हो रही हैं और कई जगहों पर जल्द जाम से राहत मिलेगी।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।