Arvind Kejriwal: अटल बिहारी बाजपेयी को केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, पूर्व पीएम की जमकर की तारीफ
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनकी संवाद शैली, सहमति और गरिमा की जमकर तारीफ की।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज 101वीं जयंती है। देशभर में भाजपा की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के विरोधी दल के नेता भी अटल जी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व की जमकर सराहना की है।
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने x पर पोस्ट कर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। लोकतंत्र में संवाद, सहमति और गरिमा की राजनीति के वे सशक्त प्रतीक थे। एक प्रखर वक्ता और संवेदनशील राजनेता के रूप में उनका लोकतांत्रिक मूल्यों पर अटूट विश्वास सदैव स्मरणीय रहेगा।'
रेखा गुप्ता ने भी दी श्रद्धांजलि
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जन-जन के प्रिय, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पावन अवसर पर उनकी स्मृति स्थली ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धेय अटल जी का जीवन दर्शन, उनके आदर्श और उनका विचार-पथ सदैव हमें राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर करता रहेगा।'
अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन
दिल्ली की भाजपा सरकार ने आज इस मौके पर 100 अटल कैंटीन की योजना का उद्घाटन किया। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लाजपत नगर में अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित परिवार भी इस योजना का लाभ उठाकर पौष्टिक भोजन खा पाएंगे। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...