Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीएम रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का किया उद्घाटन, 5 रुपये में मिलेगा खाना

सीएम रेखा गुप्ता ने लाजपत नगर में अटल कैंटीन का किया उद्घाटन।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज 101वीं जयंती है। दिल्ली की भाजपा सरकार ने आज इस मौके पर 100 अटल कैंटीन का शुभारंभ करने की घोषणा की है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह योजना सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराने की है, जिसका लाभ दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक और कम आए वाले परिवार उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि अटल कैंटीन में 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज अटल कैंटीन का उद्घाटन करने के लिए लाजपत नगर पहुंची। लाजपत नगर पहुंचने के लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल किया। सीएम ने दिल्ली गेट से मेट्रो पकड़ी, इसके बाद लाजपत नगर पहुंचकर अटल कैंटीन का उद्घाटन किया।
दिन में दो बार भोजन परोसा जाएगा
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि अटल कैंटीन में दो बार भोजन परोसा जाएगा। ये अटल कैंटीन दिल्ली की आत्मा बन जाएगी क्योंकि किसी को भी भूखा नहीं रहना पड़ेगा। वहीं, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह योजना वंचितों के लिए खाद्य सुरक्षा की दिशा में अहम कदम है।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta and Union Minister Manohar Lal Khattar inaugurate 'Atal Canteen' at Lajpat Nagar on the occasion of the 101st birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/gUpKYRt02S
— ANI (@ANI) December 25, 2025
महंगाई का भी नहीं पड़ेगा असर
उधर, अधिकारियों का कहना है कि अटल कैंटीन में पौष्टिक खाना परोसा जाएगा। इसके लिए सिर्फ 5 रुपये चुकाने होंगे। महंगाई का असर भी इन अटल कैंटीन पर नहीं पड़ेगा क्योंकि सरकार इस योजना को सफल करने के लिए भारी सब्सिडी देगी ताकि थाली की कीमत 5 रुपये से अधिक न हो सके। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 100 अटल कैंटीन का उद्घाटन हुआ है। इस चरण की सफलता के बाद अटल कैंटीन की योजना का विस्तार किया जाएगा।
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव घोषणा पत्र में दावा किया था कि राजधानी के गरीबों को कम दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आज भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 101वीं जयंती है, इसलिए दिल्ली की भाजपा सरकार ने अटल कैंटीन की योजना का उद्घाटन कर अपना वादा पूरा कर दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
