Ghaziabad News: गाजियाबाद में 12वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, युवक की हालत गंभीर
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक सोसाइटी की लिफ्ट 12वीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को एक दुर्घटना घटी, जिसमें एक युवक को गंभीर चोट लगी है। राजनगर एक्सटेंशन की हम तुम रोड की संचार सोसाइटी के सी ब्लॉक में एक लिफ्ट 12वीं मंजिल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी। इस दुर्घटना में नौकरी के लिए निकला एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुआ था। इस घटना में धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि सोसाइटी में रहने वाले आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज इतनी तेज हुई थी कि जैसे कोई ढांचा ढह गया हो।
आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक उस लिफ्ट में फंसा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने सावधानीपूर्वक युवक को लिफ्ट से बाहर निकाला। इस घटना में लड़के को गंभीर चोट लगी और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मधुबन बापूधाम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले 198 परिवारों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर एओए की लापरवाही और रखरखाव में की गई कमी को पूरी तरह से जिम्मेदार मान रहे हैं। रेजीडेंसी का आरोप है कि एओए को लोगों द्वारा दी गई सुविधाओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिसमें सुरक्षा से जुड़ी अन्य मूलभूत सुविधाएं भी शामिल हैं। लोगों का कहना कि है एओए सोसाइटी में रहते ही नहीं है, जिसके चलते उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वहीं उन्होंने इन समस्याओं की शिकायत डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ को भी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी हालातों में कोई सुधार नहीं आया। उनका मानना है कि रजिस्ट्रार कार्यालय के सख्त न होने की वजह से सोसाइटी में संसाधनों का न तो निरीक्षण हो पाता है और न ही कोई कार्रवाई होती है। इस वजह से एओए बेलगाम हो चुका है।