दिल्ली में गैंगवार!: मॉर्निंग वॉक पर निकले माफिया मंजीत महाल के भांजे की हत्या, 4 साल की मासूम भी घायल
Delhi Murder Case: दिल्ली के बवाना इलाके में माफिया मंजीत महाल के भांजे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान दीपक महाल की 4 साल की बेटी भी गोद में थी। बेटी के हाथ में गोली लगने से वो घायल हो गई है।
Delhi Murder Case: दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की गोली मारकर हत्या की गई, वो कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का सगा भांजा दीपक था। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे नंदू गैंग का हाथ हो सकता है।
जिस समय दीपक को गोली मारी गई, उस दौरान दीपक की चार साल की बेटी भी उसके साथ थी। मासूम के हाथ में बी गोली लगी है, जिससे वो घायल हो गई। सूचना पाकर बवाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस बारे में बताया कि दीपक सुबह के समय अपने माता-पिता और चार साल की बेटी के साथ टहलने जाता था। वे चारों नांगल-बवाना रोड पर टहल रहे थे। इस दौरान दीपक अपनी बेटी के साथ आगे-आगे चल रहा था और उसके माता-पिता थोड़ा पीछे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और उन्होंने दीपक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गए। करीब आधा दर्जन गोली लगने से दीपक मौके पर ही गिर गया। वहीं 4 साल की बच्ची के हाथ में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गई।
पुलिस का कहना है कि अपराध की दुनिया से दीपक का कोई नाता नहीं है, लेकिन वो मंजीत महाल का भांजा है, शायद इस कारण दीपक पर हमला किया गया। इस हमले के पीछे लंदन में बैठे नंदू गिरोह का हाथ होने की आशंका है। इससे पहले नंदू ने 12 अप्रैल को पश्चिम विहार ईस्ट में मंजीत महाल के करीबी प्रापर्टी डीलर राजकुमार दराल की हत्या करा दी थी।
दीपक के पिता देवेंद्र ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। इसके बाद वे दीपक और चार साल की बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों नें दीपक को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्ची का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, दीपक अपने परिवार के साथ नांगल ठाकरान गांव में रहता था। वो बीटेक की पढ़ाई करने के बाद शेयर ट्रेडिंग करने लगा। वहीं मंजीत महाल की दो सगी बहनों की शादी देवेंद्र और उनके छोटे भाई से हुई थी। देवेंद्र एक सरकारी शिक्षक हैं।