Laxmi Nagar Delhi: लक्ष्मी नगर के वी3एस मॉल में खा रहे थे पिज्जा, अचानक लगी आग, मची भगदड़

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में आज एक पिज्जा आउटलेट में अचानक आग लग गई। इसके बाद पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग बुझा दी है, लेकिन...

Updated On 2025-06-04 17:40:00 IST

Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के वी3एस मॉल के पिज्जा आउटलेट की रसोई में आज अचानक आग लग गई। इससे पहले कि आग को बुझाने का प्रयास किया जाता, लपटें इतनी तेजी से भड़की, जिससे ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाने के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

दिल्ली अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि वी3एस मॉल की तीसरी मंजिल पर पिज्जा आउटलेट है। सुबह 11:35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग इतनी तेजी से भड़की, जिससे पूरे मॉल में लोगों के बीच भगदड़ देखा गया। तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि दमकल की कुल 5 गाड़ियां मौके पर भेजी थी। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। 

दिल्ली के गुड़ मंडी इलाके में लगी आग

उधर, दिल्ली के गुड़ मंडी इलाके की झुग्गियों में भी आग लग गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से भड़की कि लोगों को अपना सामान बचाने का भी मौका नहीं मिला। इस आग में सब कुछ जलकर स्वाह हो गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह तीसरा मौका है, जब आग लगी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

Tags:    

Similar News