Expensive Posh Areas of Delhi: दिल्ली के इन इलाकों में रहना है लोगों का सपना, आसमान छूते हैं प्रॉपर्टी के दाम
Expensive Properties in Delhi: दिल्ली में कुछ ऐसे इलाके हैं, जो खूबसूरत, शांत और हरियाली से भरे होने के साथ ही काफी महंगे भी हैं। दिल्ली में रहने वाले लोगों का सपना होता है कि वे इन इलाकों में रह सकें। हालांकि यहां रहना लोगों की जेब खाली करा सकता है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Expensive Properties in Delhi: आज के समय में बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे दिल्ली जैसे बड़े शहर में घर लें। लोग दिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना चाहते हैं, जहां शांत वातावरण, बेहतर पर्यावरण, आसपास पार्क, बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। हालांकि ऐसे इलाकों में घर खरीदना आपकी जेब को खाली कर सकता है। दिल्ली के पॉश इलाकों में घर खरीदना आपकी जेब ही नहीं, बैंक अकाउंट भी खाली करा सकता है। इन लाकों में घर लेना मध्यमवर्गीय परिवार के लिए लगभग नामुमकिन है। आइए जानते हैं इन इलाकों के नाम...
दिल्ली के सबसे महंगे इलाके
दिल्ली का सबसे महंगा इलाका लुटियंस है। यहां जमीन के दाम इतने ज्यादा हैं कि आप कीमतें सुनकर चौंक जाएंगे। जी हां, यह इलाका लुटियंस के नाम से जाना जाता है। यह इलाका इतना महंगा इसलिए है क्योंकि यहां बड़े-बड़े सरकारी अधिकारियों, वीआईपी और ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों के घर हैं। इसके अलावा यहां कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के घर और दफ्तर आदि भी हैं। यदि इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमत की बात करें तो यहां जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। दिल्ली के इस इलाके के बंगले और कोठियां देखकर हर कोई यहां बसना चाहता है।
नॉर्थ दिल्ली और साउथ दिल्ली के भी रेट हाई
इसके बाद दिल्ली का नॉर्थ और साउथ इलाका आता है। यहां भी प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही है। इस इलाके में घरों की कीमत दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ती है। दिल्ली के इस इलाके में फ्लैटों की कीमत करोड़ों में है।
पंचशील पार्क और मॉडल टाउन में भी प्रॉपर्टी महंगी
दिल्ली के महंगे इलाकों में पंचशील पार्क और मॉडल टाउन इलाके भी आते हैं। इन दोनों इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही है। जी हां इन इलाकों में जमीन की कीमत बहुत ही ज्यादा है। इस इलाके के लोगों को किसी भी चीज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। यहां बड़े-बड़े मॉल, रेस्टोरेंट, स्कूल और अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं आसपास ही मौजूद हैं। यहां तक कि ट्रांसपोर्ट भी आसान है। यही वजह है कि यहां प्रॉपर्टी की कीमत बहुत ज्यादा है।