Elvish Yadav Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग केस में अन्य 2 शूटर भी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने दबोचा
Elvish Yadav Firing Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एल्विश यादव के घर हुए फायरिंग मामले में अन्य 2 शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं।
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में 2 शूटर गिरफ्तार।
Elvish Yadav Firing Case: हरियाणा के यूट्यूबर और 'बिग बॉस' विनर एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में 2 अन्य शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को दबोचा है। उनकी पहचान गौरव और आदित्य के रूप में हुई है। स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को शाहाबाद डेयरी के पास पकड़ा। शुरुआती जांच में पता चला कि ये दोनों आरोपी भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले दोनों आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। ये सभी आरोपी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
एक शूटर का हो चुका एनकाउंटर
इस मामले में एक शूटर का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है। उसे फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने 22 अगस्त की रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसकी पहचान इशांत ऊर्फ ईशू के रूप में हुई थी।
शूटरों के अलावा एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में तीनों शूटरों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान जतिन के रूप में हुई है, जो टैक्सी और बाइक सर्विस के काम से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जतिन भी एल्विश के घर पर फायरिंग की योजना बनाने में शामिल था। इसके अलावा उसने वारदात को अंजाम कराने के लिए अपनी मोटरसाइकिल भी उपलब्ध कराई थी।
कब हुई थी गोलीबारी की घटना?
17 अगस्त को गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई थी। सुबह करीब 4:30 बजे तीन बाइकसवार बदमाशों ने एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी, जिसने एल्विश यादव पर सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का आरोप लगाया था।