Dry Days in October: कितने दिन होगा ड्राई डे, जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Dry Days in October: अक्टूबर में बहुत से त्योहार होते हैं। इसके कारण ड्राई डे होता है। इस साल अक्टूबर में 7 दिन ड्राई डे रहेगा। इसके कारण शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Updated On 2025-09-30 12:23:00 IST

अक्टूबर में ड्राई-डे 

Dry Days in October: अक्बटूर महीने की शुरुआत होने वाली है। इस महीने में बहुत से त्योहार आते हैं। इसके कारण कई दिन ड्राई डे होगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि अक्बटूर के महीने की शुरुआत सिद्धिदात्री के साथ नवमी को हो रही है। इसके अगले ही दिन गांधी जयंती और दशहरा पड़ रहा है। इसी तरह 31 अक्तूबर तक लगभग 7 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

बता दें कि एक अक्बटूर को बहुत से लोग नवरात्रि के कारण शराब पीना पसंद नहीं करते। वहीं 2 अक्बटूर को गांधी जयंती के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में ड्राई डे रहता है। इसके बाद 7 अक्बटूर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के कारण देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। महाराष्ट्र में प्रोहिबिशन वीक के कारण 8 अक्तूबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इसके बाद 21 अक्बटूर को दिवाली है, जिसके कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिवाली के दिन ड्राई डे घोषित नहीं किया गया है, लेकिन अधिकतर इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहने का अनुमान है। इसके 6 दिन बाद ही बिहार और झारखंड का प्रमुख त्योहार छठ मनाया जाता है। छठ के कारण 28 तारीख को देश के ज्यादातर हिस्सों में शराब की दुकानें बंद रहती हैं, वहीं बिहार और झारखंड समेत कुछ राज्यों में छठ के कारण तीन दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहती हैं। इसके कारण 26, 27 और 28 अक्बटूर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

सितंबर में कितने दिन रहा ड्राई-डे

बता दें कि सितंबर में केवल दो दिन ही ड्राई डे था। 5 सितंबर, शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद के मौके पर ड्राई डे था। इसके अलावा 6 सितंबर, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के कारण महाराष्ट्र में ड्राई-डे मनाया गया था।

Tags:    

Similar News