Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में लगाए जाएंगे आधुनिक कैमरे, AI से होंगे लैस, मजबूत होगी सुरक्षा

Delhi Metro: डीएमआरसी ने मौजूदा कैमरों को बदलने की पहल शुरू कर दी है। अब जो कैमरे लगाए जाएंगे वे आधुनिक और एआई लैस होंगे, जिससे यात्री और सुरक्षा महसूस कर सकेंगे।

Updated On 2025-11-04 15:08:00 IST

दिल्ली मेट्रो सुरक्षा।


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ मेट्रो की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और सीसीटीवी समेत कई चीजें हैं। ये यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करती है। वहीं अब मेट्रो में निगरानी बढ़ाने के लिए मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को रिप्लेस करने का फैसला लिया गया है।

AI आधारित कैमरों से किया जाएगा रिप्लेस

बता दें कि मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को आधुनिक AI आधारित CCTV कैमरों से रिप्लेस करने का फैसला लिया गया है। मेट्रो अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मौजूदा कैमरों की उम्र अब खत्म हो रही है। इस कारण उन्हें आधुनिक कैमरों से रिप्लेस किया जा रहा है। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस से की गई है।

वर्तमान समय में लगे हैं 24 हजार से ज्यादा कैमरे

जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे हैं। वहीं स्टेशनों पर 13000 से ज्यादा कैमरे हैं। डीएमआरसी का कहना है कि आधुनिक कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलेगी। यानी ये वीडियो देखकर बता सकता है कि कहां पर ज्यादा भीड़ है और कौन कहां पर संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।

चरणबद्ध तरीके से बदले जाएंगे कैमरे

इन कैमरों का बदलाव चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही पता चलता है कि किसी कैमरे से वीडियो विजुअल ठीक नहीं आ रही है या उनकी फुटेज नहीं मिल रही है, उसे तत्काल बदल दिया जाता है। इसके लिए डीएमआरसी में टीमें तैनात हैं।

'कैमरे खराब होने का आरोप भ्रामक'

बता दें कि हाल ही में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली मेट्रो के कैमरे खराब हैं और वो सही से काम नहीं कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसे भ्रामक बताया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रिंसिपल कम्यूनिकेशन डायरेक्टर, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो हमेशा से ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो परिसर, मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन में खास इंतजाम किए गए हैं। इसी कारण दिल्ली मेट्रो देश के सबसे सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन साधनों में से एक है।

Tags:    

Similar News