Dhaula Kuan: दिल्ली के BMW कार ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय सचिव की मौत, पत्नी समेत 3 घायल

Dhaula Kuan Accident: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में BMW से हुए सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के सचिव की मौत हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2025-09-15 13:51:00 IST

दिल्ली सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत। 

Dhaula Kuan Accident: दिल्ली के धौला कुआं में बीते दिन रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय में काम करने वाले डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।

उस दौरान तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

BMW कार को महिला चला रही थी
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन रोड पर हुआ है। मृतक की पहचान नवजोत सिंह के तौर पर हुई है। नवजौत सिंह वित्त मंत्रालय में बतौर डिप्टी सेक्रेटरी काम करते थे। पुलिस का कहना है कि BMW कार को एक महिला चला रही थी और उसके साथ उसका पति भी कार में सवार था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक और कार के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


हादसे में आरोपी भी घायल

हादसे के बाद आरोपी महिला और उसका पति भी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक की पत्नी और आरोपी दंपति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद सड़क पर लम्बा जाम लग गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर BMW कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। क्राइम ब्रांच और FSL टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ऐसा कहा जा रहा है कि शुरूआती जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।  

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News