MBA Student Suicide: 'मोबाइल छोड़ पढ़ाई पर ध्यान दो...', रिश्तेदार की सलाह से नाराज MBA छात्र ने लगाई फांसी

Delhi MBA Student Suicide: दिल्ली के विकास नगर इलाके में एक एमबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, एक अन्य मामले में 11वीं कक्षा की युवती ने आत्मदाह कर लिया।

Updated On 2025-11-06 15:33:00 IST

गुरुग्राम में युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या 

Delhi MBA Student Suicide: राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विकास नगर इलाके में एक एमबीए स्टूडेंट ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, छात्र के एक रिश्तेदार ने उसे मोबाइल में बिजी रहने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इससे नाराज छात्र ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 20 वर्षीय छात्र सागरपुर स्थित आईआईटीएम कॉलेज में पढ़ता था। मंगलवार को छात्र ने दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।

वहीं, एक अन्य मामले में इसी इलाके में एक 17 साल की लड़की ने कथित तौर पर तारपीन का इस्तेमाल करके आत्मदाह कर लिया। इस घटना में युवती काफी ज्यादा झुलस गई है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों मामलों में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है।

रिश्तेदार की सलाह से नाराज था एमबीए छात्र

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार को आशीर्वाद अस्पताल से जानकारी मिली कि एक एमबीए स्टूडेंट को मृत अवस्था में लाया गया है। इसके बाद तुरंत पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र को उसके एक रिश्तेदार ने मोबाइल फोन छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था। मृतक की पहचान 20 साल के सौरभ के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र के परिवार ने किसी भी तरह की साजिश का आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

लड़की ने किया आत्मदाह

इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में 17 साल की लड़की ने आत्मदाह कर लिया। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को युवती ने खुद के ऊपर टरपेंटाइन ऑयल डालकर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस मृतक लड़की के परिजनों, पड़ोसियों और शिक्षकों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, युवती पिछले कुछ समय से परिवार में हो रहे झगड़ों से काफी परेशान थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News