Thar Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, 13 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत

Thar Accident: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक तेज रफ्तार थार कार ने 13 साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Updated On 2025-10-17 16:48:00 IST

थार हादसा, 13 साल के बच्चे की मौत।

Thar Accident: दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार थार कार का कहर देखने को मिला। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक थार ने 13 साल के बच्चे को टक्कर मार दी। पुलिस बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार थार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना बुधवार (15 अक्टूबर) दोपहर की है। 15 अक्टूबर को पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि पीएस वीके नार्थ में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप C-8, वसंत कुंज के पास एक हादसा हो गया है। बताया गया कि एक काले रंग की थार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो बच्चा बेहोश था और आसपास खून पड़ा हुआ था। पुलिस आनन-फानन में पीसीआर वैन से ही बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने एफएसएल टीम को भी हादसे की जानकारी दी और उन्हें मौका-ए-वारदात पर बुलाया। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आसपास से सबूत इकट्ठे किए। टीम को आसपास से खून और एक टूटी हुई साइकिल मिली है। कहा जा रहा है कि ये साइकिल बच्चे की ही है और हादसे के समय वो अपनी साइकिल से कहीं जा रहा था। मृतक बच्चे की उम्र 13 साल थी और वो आरके पुरम सेक्टर 6 का रहने वाला था। बच्चा 8वीं कक्षा में पढ़ता था। थाना वसंतपुर पुलिस ने इस मामले संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पूरे मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपी थार ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है।

Tags:    

Similar News