Delhi Bomb Threat: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

Delhi Bomb Threat: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने कॉलेज परिसरों की तलाशी ली। हालांकि ये धमकी फर्जी पाई गईं।

Updated On 2025-12-03 12:07:00 IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु और रामजस कॉलेज में बम की धमकी।

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में बीते काफी समय से एक के बाद एक स्कूल, कोर्ट, अस्पताल, एयरपोर्ट आदि को बम से उड़ाने की धमकी दा जी रही थीं। हालांकि जांच के बाद ये सभी धमकियां झूठ निकलती थीं। लेकिन दिल्ली के लाल किले पर हुएअ बम धमाके के बाद अब एक बार फिर बम की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद कॉलेज और आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई।

इन दो कॉलेज को मिली धमकी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में धमकी भरे ईमेल मिले हैं। कॉलेज ने ईमेल के बारे में दिल्ली पुलिस बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को जानकारी दी। पुलिस और दूसरी एजेंसियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही कैंपस खाली कराए जा चुके थे। जांच एजेंसियों ने कॉलेजों की पूरी बिल्डिंग का एक-एक कोना खंगाला गया। हालांकि कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी कि आज पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल रिसीव हुई कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। बताया गया कि धमकी मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पूरा कॉलेज खाली करा दिया है। पुलिस की टीमें दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कीं लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब तक उस सिस्टम का IP एड्रेस नहीं मिल पाया है, जिससे ईमेल भेजा गया था।

अब तक कितनी बार मिल चुकीं धमकियां

बता दें कि 2025 में अब तक 150 से अधिक स्कूल और कॉलेजों को बम धमकी-ईमेल भेजे गए।

  • 18–20 जुलाई 2025 के बीच 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
  • 21 अगस्त को एक साथ लगभग 6 स्कूलों में बम की धमकी भरे ई-मेल मिले थे।
  • 28 अगस्त को लगभग 20 कॉलेजों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे।
  • 28 सितंबर 2025 को 300 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे।

पुलिस जांच में ये सभी धमकियां झूठी पाई गईं। तलाशी के बाद यहां से किसी तरह का कोई बम विस्फोट नहीं मिला।

Tags:    

Similar News