Delhi University: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में डीयू ने किया सुधार, विभिन्न मानकों में किया बेहतर प्रदर्शन
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू ने शिक्षण, शोध वातावरण, शोध गुणवत्ता, उद्योग जुड़ाव और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में बेहतर प्रदर्शन किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह
नई दिल्ली/दयाराम: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शिक्षण, शोध वातावरण, शोध गुणवत्ता, उद्योग जुड़ाव और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में बेहतर प्रदर्शन किया है, जो अकादमिक डिलिवरी, रिसर्च एक्सीलेंस और इंटरनेशनल कोलोब्रेशन के प्रति डीयू की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डीयू ने टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। कुलपति ने बताया कि पिछले वर्ष के 801-1000 बैंड के मुकाबले इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय 601-800 बैंड में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रगति वैश्विक उच्च शिक्षा उत्कृष्टता को परिभाषित करने वाले प्रमुख प्रदर्शन स्तंभों में डीयू की निरंतर प्रगति को दर्शाती है।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई शोध उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रभाव पर ध्यान तथा मजबूत वैश्विक साझेदारियों ने इन सकारात्मक परिणामों में योगदान दिया है। इससे भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक के रूप में डीयू की प्रतिष्ठा मजबूत हुई है। प्रो. योगेश सिंह ने इसके लिए डीयू के संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन सबकी प्रतिबद्धता और लगन ही अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में डीयू की उन्नति में निरंतर सहायक रही है।
प्रगति के इस पथ पर आगे बढ़ने के लिए समर्पित
इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि ये निरंतर उपलब्धियां हमारे संकाय, छात्रों, कर्मियों, पूर्व छात्रों और हितधारकों के शैक्षणिक विशिष्टता और वैश्विक प्रासंगिकता के प्रति समर्पण एवं सामूहिक प्रयास की पुष्टि करती हैं। गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, अंतःविषय शिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की विश्वविद्यालय की एकीकृत पहल के स्पष्ट परिणाम सामने आ रहे हैं। हम विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रगति के इस पथ पर आगे बढ़ने के लिए समर्पित हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।