दिल्लीवाले ध्यान दें!: 21 से 23 नवंबर तक भाटी माइंस में विशेष आयोजन, ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि भाटी माइंस इलाके में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

Updated On 2025-11-21 10:16:00 IST

दिल्लीवासियों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के साउथ जिले में स्थित भाटी माइंस के राधा स्वामी सत्संग परिसर में 21 से 23 नवंबर तक राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान इलाके में भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में बताया गया कि सत्संग के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आमतौर पर 21 नवंबर की सुबह 5 बजे से श्रद्धालु आने शुरू हो जाते हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस सत्संग में कुल 3-4 लाख लोगों के आने का अनुमान है। इनमें से लगभग 80,000 श्रद्धालु रात्रि विश्राम करेंगे।

एडवाइजरी में कहा गया कि शादी के सीजन में सत्संग के दौरान भीड़भाड़ ज्यादा हो सकती है, क्योंकि सत्संग परिसर की ओर जाने वाले मार्गों पर बड़ी संख्या में बैंक्वेट हॉल, फार्महाउस और कार्यक्रम स्थल स्थित हैं। ऐसे में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। पढ़ें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी...

इन सड़कों पर प्रतिबंध

  • आयोजन को देखते हुए कुछ सड़कों पर 21 से 23 नवंबर तक सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
  • छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) - गुरुग्राम रोड टी-पॉइंट और राधा स्वामी सत्संग परिसर के बीच भाटी माइंस रोड पर उच्च-गति वाले वाहनों (एचटीवी) की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  • आम जनता को सुबह 4 बजे से रात 8 बजे के बीच छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) से दूर रहने की सलाह दी गई है।
ट्रैफिक डायवर्जन
  • मंडी रोड से आने वाले वाहन चालकों को जोनापुर कट से महरौली से गुरुग्राम रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • मल्लू फार्म (बांध रोड कट) से भट्टी माइंस रोड पर जोनापुर - महरौली - गुरुग्राम रोड की ओर।

सत्संग परिसर में एंट्री

  • सभी श्रद्धालुओं और सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रवेश भाटी माइंस रोड से होगा।
  • यातायात की भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं को सुबह 5 बजे से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
  • आयोजकों ने विभिन्न कैटेगरी के आगंतुकों और वाहनों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाए हैं।
  • फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को डेरा बॉर्डर से आने की सलाह दी गई है।

इमरजेंसी वाहन

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया इमरजेंसी वाहनों पर रूट डायवर्जन का कोई असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग और अन्य आवश्यक सेवाएं इमरजेंसी ड्यूटी पर प्रतिबंधित/डायवर्ट की गई सड़कों पर बिना किसी रुकावट के चल सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद (डेरा मोड़ होते हुए) और मंडी बॉर्डर से आने वाले इमरजेंसी वाहनों को महरौली-गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News