Traffic Advisory: 7 नवंबर को दिल्ली आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, सनातन यात्रा को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट

Delhi Traffic Advisory: बाबा बागेश्वर धाम एकता पदयात्रा निकालेंगे। इसके तहत उनके श्रद्धालु भी सनातन पदयात्रा निकालने वाले हैं। इसमें 50 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

Updated On 2025-11-06 07:00:00 IST

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा 7 नवंबर से शुरू होने वाली है। इसके तहत भारी तादाद में भक्त सड़कों पर निकल सकते हैं। इस पदयात्रा को देखते हुए कई रूटों पर 7 नवंबर के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साउथ दिल्ली के महरौली में ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया है।

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन एकता पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जो आद्या कात्यायनी मंदिर, छतरपुर से शुरू होगी। ये यात्रा 7 नवंबर को सुबह 11 बजे प्रारंभ शुरू होगी। इस यात्रा में बागेश्वरधाम के 50 हजार से अधिक भक्तों के आने का अनुमान है। उनके साथ गाड़ियों का काफिला भी हो सकता है। इस पदयात्रा के सुचारू संचालन के लिए पहले से ही ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था की है।

कब से कब तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। 7 नवंबर को हल्की गाड़ियां और निजी गाड़ियों की आवाजाही डायवर्ट की जाएगी। इस पदयात्रा के तहत SSN मार्ग पर वाई-पाइंट, छतरपुर से डेरा मोड़ तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा।
  • सीडीआर चौक से वाई-पाइंट, छतरपुर और इसके विपरीत रूट पर सभी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। ये प्रतिबंध सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
  • डेरा मोड़ से वाई-पाइंट, छतरपुर और इसके विपरीत रूट पर भी सभी प्रकार की गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। ये प्रतिबंध सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। हल्की गाड़ियों और निजी गाड़ियों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
  • सीडीआर चौक से डेरा मंडी और ज़ीर खोड़ तक पार्किंग की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। अगर कोई नो पार्किंग, या सड़क पर वाहन को पार्क करता है, तो नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनका वाहन टो किया जाएगा, साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

रूट डायवर्जन

  • फरीदाबाद की तरफ जाने वाले वाहन सीडीआर चौक होते हुए एमजी रोड की तरफ जाएं।
  • गुरुग्राम की तरफ जाने वाले वाहन सीडीआर चौक होते हुए मंडी रोड की तरफ से जाएं।
  • डेरा गांव से बंद रोड-मंडी रोड-एमजी रोड होते हुए गंतव्य तक जाएं।

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को सलाह

  • ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि एसएसएन मार्ग, छतरपुर मंदिर रोड और 100 फुटा रोड की तरफ जाने से बचें।
  • सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
  • आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Tags:    

Similar News