Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रात के समय बंद रहेंगी ये सड़कें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से अगले दो दिन ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों को इस्तेमाल करने को कहा गया है।

Updated On 2025-11-23 11:44:00 IST

दिल्ली ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई। 

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा के आसपास अगले कुछ दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण और सड़क पुनर्चक्रण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि यह निर्माण कार्य 2 चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के तहत 22 से 23 नवंबर को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मोती लाल नेहरू मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस दौरान वाहनों को सुनहरी बाग मस्जिद गोल चक्कर और साउथ फाउंटेन गोल चक्कर से निकाला जाएगा। इसके अलावा दूसरे चरण के तहत 24 नवंबर को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक दारा शिकोह रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। देखें ट्रैफिक एडवाइजरी...

ये मार्ग रहेंगे प्रभावित

चरण-1: पहले चरण के तहत मोती लाल नेहरू मार्ग पर 22 से 23 नवंबर को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस दौरान वाहनों को सुनहरी बाग मस्जिद से साउथ फाउंटेन से डायवर्ट किया जाएगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि प्रभावित मार्ग पर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा इस सड़क पर कोई वाहन पार्क भी नहीं किया जा सकता है। एडवाइजरी में कहा गया कि वैकल्पिक मार्ग के तौर पर विजय चौक की ओर जाने वाले यात्री कर्तव्य पथ और दारा शिकोह रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चरण-2: दूसरे चरण के दारा शिकोह रोड पर 24 से 25 नवंबर की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस दौरान विजय चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को राजाजी मार्ग से कामराज मार्ग होकर सुनहरी मस्जिद होते हुए मोती लाल नेहरू मार्ग की ओर भेजा जाएगा। इसके अलावा वाहन चालकों को रफी मार्ग और कर्तव्य पथ की ओर भी डायवर्ट किया जाएगा।

वाहन चालकों से अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। यात्रा में संभावित देरी से बचने के लिए समय से थोड़ा पहले निकलने की भी सलाह दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News