Delhi Traffic Advisory: दिल्ली का ये फ्लाईओवर 1 महीने रहेगा बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया कि जनकपुरी फ्लाईओवर पर 1 महीने तक मरम्मत का काम किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
दिल्ली-गुरुग्राम ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: पश्चिमी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्थित जनकपुरी फ्लाईओवर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके कारण शिवाजी मार्ग पर उत्तम नगर से तिलक नगर की दिशा में फ्लाईओवर बंद किया जाएगा। फ्लाईओवर की मरम्मत का काम 2 अगस्त से शुरू होगी, जो कि 1 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान वाहन चालकों को जाम में न फंसने पड़े, उसके लिए दिल्ली ट्रैफिक ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
इसमें बताया गया कि 1 महीने तक फ्लाईओवर की मरम्मत का काम होने की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रोजाना इस सड़क से लाखों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। वाहन चालकों के लिए स्लिप रोड साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे उन्हें जाने के लिए रास्ते की जानकारी मिल सके।
क्या रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
- उत्तम नगर से तिलक नगर की ओर फ्लाईओवर पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
- ट्रैफिक को शिवाजी मार्ग पर समानांतर बने स्लिप रोड के जरिए डायवर्ट किया जाएगा।
- वाहन चालकों के लिए साइनेज बोर्ड लगाने के साथ ही ट्रैफिक कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।
वाहन चालकों से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि जनकपुरी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरें। हालांकि इमरजेंसी वाहनों को फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने दिया जाएगा, लेकिन उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। एडवाइजरी में भी कहा गया कि यात्रा में देरी से बचने के लिए पहले से योजना बनाकर घर से बाहर निकलें। ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि साइनेज और ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें।