Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर आज रहेगा भयंकर जाम, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज धार्मिक जुलूसों के चलते कई जगहों पर जाम लगने की संभावना है। ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-09-03 11:02:00 IST

दिल्ली में आज इन रास्तों पर रहेगा भयंकर जाम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में बुधवार को निकलने वाले जुलूसों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इन जुलूसों की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग सकता है। पुलिस ने कुछ रास्तों को डायवर्ट भी कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।

बताया जा रहा है कि आज सुबह यानी 3 सिंतबर को 8:30 से 11:30 बजे तक दिल्ली की कुछ मुख्य सड़कों पर आपातकालीन परिस्थितियों की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया है।

आज डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट (ITO चौक), बहादुरशाह ज़फर मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट, शांति वन क्रॉसिंग, सलीमगढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम, प्रगति मैदान टनल से शांति वन चौक, विकास मार्ग और आईपी जैसे रास्तों पर काफी जाम लगेगा। ऐसे में पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को रिंग रोड या दूसरे बाहरी जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा।

दोपहर में इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक
जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में दोपहर 1 बजे सड़कों पर दो बड़े आयोजन होंगे, जिसकी वजह से रास्तों पर काफी ट्रैफिक रहेगा। बताया जा रहा है कि आज संत श्री दुर्बल नाथ जी महाराज की जन्मदिन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर आसिफ अली रोड, अजमेरी गेट, पुल पहाड़गंज, झंडेवालान, फैज रोड, गुरुद्वारा रोड, आर्य समाज रोड और टैंक रोड तक जाएगी। इसमें करीब 1500 लोग शामिल होंगे।

दूसरा कार्यक्रम नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन की 31वीं नेशनल कन्वेंशन से जुड़ा हुआ है। यह जुलूस पहाड़गंज से शुरू होगा। इन जुलूसों की वजह से बंधु गुप्ता रोड, चेम्सफोर्ड रोड, कुतब रोड, पुल पहाड़गंज, गुरुद्वारा रोड, आर्य समाज रोड और आसपास की सड़कों पर दोपहर 3 बजे से भीड़ और ट्रैफिक जाम रहने की संभावना है।

इन रास्तों का इस्तेमाल करें

एडवाइजरी के अनुसार, अगर आप न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट, कनॉट प्लेस या करोल बाग जा रहा है, तो ऐसे में मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, काली बाड़ी मार्ग, पंचकुइयां रोड, देशबंधु गुप्ता रोड या पहाड़गंज ब्रिज जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस ने आमजन को सलाह दी है, 'जुलूसों के समय इन रास्तों से बचें और उनके निर्देशों का पालन करें। अगर संभव हो, तो मेट्रो या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ताकि जाम में फंसने से बच सकें'।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News