Delhi Traffic Advisory: चेहल्लुम जुलूस को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, इस रास्तों पर जाने से बचें
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 14 अगस्त को शिया मुस्लिम समुदाय द्वारा चेहल्लुम जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है। नीचे पढ़ें एडवाइजरी...
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में गुरुवार (14 अगस्त) को शिया मुस्लिम समुदाय द्वारा चेहल्लुम का जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान चेहल्लुम जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें हजारों लोगों के शामिल हो सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। चेहल्लुम के जुलूस के मद्देनजर, कुछ सड़कों और मार्गों पर यातायात नियम और डायवर्जन लागू रहेंगे। बता दें कि चेहल्लुम मोहर्रम के 40वें दिन मनाया जाता है, जो इमाम हुसैन (पैगंबर हजरत मोहम्मद के पोते) की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस जुलूस की वजह से दिल्ली में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। गुरुवार सुबह 8 बजे ताजिया और आलम सहित मुख्य चेहल्लुम जुलूस पहाड़ी भोजला से शुरू होगा और दरगाह शाह-ए-मर्दान तक जाएगा।
इन रास्तों से होकर निकलेगा जुलूस
इसके बाद चेहल्लुम जुलूस चितली कब्र, बाजार मटिया महल, चौक जामा मस्जिद, चौक हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज ब्रिज, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस (कैरिजवे के विपरीत), संसद मार्ग, पटेल चौक गोल चक्कर, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन गोल चक्कर, कर्तव्य पथ/रफी मार्ग क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, गोल चक्कर गोल मेथी, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, जोर बाग रोड और कर्बला, लोधी कॉलोनी होते हुए दफन के लिए जाएगा।
20-25 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आयोजकों द्वारा दफन किए जाने के लिए जुलूसों के कर्बला जोर बाग, नई दिल्ली में रुकने की उम्मीद है। इस दौरान कर्बला जोर बाग में करीब 20-25 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यहां पर राजनयिकों और खाड़ी देशों के राजदूतों सहित कुछ वीआईपी के भी मजलिस/धार्मिक सभा में शामिल होने की संभावना है।
इन जगहों पर मिल सकता है जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जुलूस के दौरान सुचारू यातायात के लिए कई जगहों पर ट्रैफिक कंट्र्रोल किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इनमें जामा मस्जिद रोड/चावड़ी बाजार रोड, लाल कुआं बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, श्रद्धानंद मार्ग, आसफ अली रोड, जेएलएन मार्ग, बसंत रोड, मुख्य बाजार रोड, कुतुब रोड, नई सड़क, पंचकुइयां रोड, डीबीजी रोड, कुतुब रोड, चेम्सफोर्ड रोड, कनॉट प्लेस का बाहरी घेरा, संसद मार्ग, रफी मार्ग, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरविंद मार्ग, पृथ्वीराज रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, अशोक रोड, बाराखंभा रोड, तालकटोरा रोड, इम्तियाज खान मार्ग, के.जी. मार्ग, जनपथ, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड शामिल हैं।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से यात्रियों सफर के लिए खास सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए वाहन चालक दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वेस्ट और साउथ दिल्ली की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए पंजाबी बाग चौक रिंग रोड मथुरा रोड डब्ल्यू-पॉइंट रिंग रोड मूलचंद फ्लाईओवर आईटीओ दीन दयाल उपाध्याय मार्ग होते हुए जाने की सलाह दी गई है। वहीं, ईस्ट और नॉर्थ दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों को रोहतक रोड - रानी झाँसी रोड - बुलेवार्ड रोड - आईएसबीटी - रिंग रोड - राजघाट चौक - जवाहरलाल नेहरू मार्ग होते हुए गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई है।