Delhi Court: अदालत में काला जादू करने लगा आरोपी... दिल्ली के कोर्ट में अजीबोगरीब मामला
Delhi Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने अदालत में चावल फेंकने शुरू कर दिए। आरोपी की इस हरकत की वजह से कोर्ट की कार्रवाई बाधित हुई। नीचे पढ़ें पूरा मामला...
दिल्ली तीस हजारी कोर्ट।
Delhi Court: दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक आरोपी ने अदालत में सुनवाई के दौरान कला जादू करना शुरू कर दिया। आरोपी ने कोर्ट रूम के डाइस के सामने चावल के दाने फेंक दिए, जिससे कोर्ट की कार्रवाई रुक गई। अदालत में मौजूद वकीलों ने सहज जताया कि यह किसी तरह का काला जादू या टोना टोटका हो सकता है।
इसके चलते कोर्ट की कार्रवाई रोकनी पड़ी। आरोपी की हरकत पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई। कोर्ट ने तुरंत आरोपी को कोर्ट उठने तक कारावास को सजा सुनाई और 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। आरोपी डॉक्टर ने उसी दिन जुर्माना भर दिया।
कोर्ट की कार्रवाई रुकी
दरअसल, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2011 की एक हत्या के मामले में आरोपी डॉक्टर चन्दर विभास का ट्रायल चल रहा था। इसी दौरान आरोपी ने कोर्ट में चावल के दाने फेंकने शुरू कर दिए। यह घटना 11 अगस्त को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शेफाली बरनाला टंडन की अदालत में हुई। कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर जमीन और चावल फेंके। आरोपी की इस अजीबोगरीब हरकत से वकीलों को कला जादू का शक हुआ, जिससे उन्होंने कार्रवाई को आगे बढ़ाने से मना कर दिया। इसकी वजह से अदालत की कार्रवाई 15-20 मिनट के लिए बाधित हुई।
आरोपी ने कोर्ट में मांगी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने अदालत में माफी मांगी। वहीं, कोर्ट के जज ने कहा कि अभियुक्त (आरोपी) के ऐसे प्रत्यक्ष कृत्यों ने कोर्ट की कार्यवाही को बाधित किया और न्यायिक प्रक्रिया को कमजोर किया। कोर्ट ने कहा कि इस कृत्य से आरोपी ने हमारी न्याय व्यवस्था की नींव को भी खतरे में डाला है। अदालत ने आरोपी को सजा सुनाते हुए जुर्माना लगाया।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर से पूछताछ में उसने बताया कि उनके हाथ में चावल थे, जो गलती से गिर गए। हालांकि वह ये नहीं बता पाए कि कोर्ट में चावल लेकर क्यों गए थे। आरोपी डॉक्टर ने अदालत से अपनी हरकत पर पछतावा जताते हुए माफी मांगी।