थार हादसे में बड़ा खुलासा: महिला ने मीम मेकर्स को दिया जवाब, बोली- 'मैं नहीं चला रही थी गाड़ी'
Thar Accident: दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में महिंद्रा शोरूम की पहली मंजिल से से एक थार नीचे आ गिरी। इस दौरान कहा गया कि एक महिला थार चलाते हुए नीचे ले आई। हालांकि इस मामले की सच्चाई कुछ और ही निकली है।
थार हादसा।
Thar Accident: पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास महिंद्रा शोरूम से एक थार कार के साथ हादसा हो गया। नई लॉन्च हुई 'महिंद्रा थार रॉक्स' खिड़की तोड़कर बाहर गिर गई। कहा जा रहा था कि एक महिला थार का उद्घाटन कर रही थी और इसी बीच तेज एक्सीलेटर दबाने की वजह से थार खिड़की तोड़कर नीचे आ गिरी। ये खबर सोशल मीडिया और मीम्स की दुनिया में चर्चा का विषय बन गई। हालांकि इस मामले में सच्चाई कुछ और ही निकली।
हादसे में सुरक्षित बची 29 वर्षीय महिला मानी पवार ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ, तब गाड़ी वो नहीं बल्कि उसके पति प्रदीप चला रहे थे। इसके बावजूद लोग 'महिला ड्राइवर' बताकर उसे ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
बता दें कि इंदिरापुरम की रहने वाली मेक अप आर्टिस्ट मानी पवार अपने पति प्रदीप के साथ 8 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर शोरूम में थार लेने पहुंची थीं। इस दौरान वे निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास स्थित थार शोरूम गईं। उन्होंने थार का अपडेटेड वर्जन 'महिंद्रा थार रॉक्स' ली। इसी दौरान कार का उद्घाटन करने के लिए नींबू रखकर उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
हालांकि कार का एक्सीलेटर तेज होने के कारण थार खिड़की तोड़कर सड़क पर आ गिरी। इसके बाद ये घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई। लोगों ने कहा कि थार एक महिला चला रही थी। लोगों ने ट्रोलिंग की और सेक्सिस्ट मीम्स बनाए। मानी, उनके पति, उनकी बहन और एक सेल्स मैन थार के अंदर थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
हादसे को याद करते हुए मानी ने कहा कि उस वक्त परिवार के सब लोग सन्न रह गए। हालांकि अब सभी लोग इसको लेकर मजाक करते हैं। परिवार वाले मजाक में कहते हैं कि 'दीदी की गलती नहीं है, ये तो नींबू की गलती है।' कोई पूछता है कि नींबू बचा या मर गया? उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि इस हादसे में किसी की मौत हो गई। बता दूं कि हादसे में किसी को चोट तक नहीं आई है। इसके बावजूद भी भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है।