Munak Canal: दिल्ली सरकार को मिलेगी मुनक नहर की जिम्मेदारी, बदलेगी तस्वीर

Munak Canal: दिल्ली सरकार मुनक नहर का 20 किलोमीटर का हिस्सा संभालने वाली है। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच एक समझौता किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Updated On 2025-09-10 14:22:00 IST

दिल्ली की मुनक नहर की बदलेगी तस्वीर।

Munak Canal: मुनक नहर को दिल्ली में पेयजल के लिए जीवनरेखा माना जाता है। अब इस नदी के 20 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली सरकार संभालेगी। हाल ही में दिल्ली सरकार ने मुनक नहर के 20 किलोमीटर के हिस्से को अपने हाथों में लेने का फैसला लिया है, जो बवाना से इंद्रलोक के बीच फैला हुआ है।

मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फैसले के पीछे नहर की सुरक्षा को मजबूत करना और इसे और बेहतर बनाना सरकार का मकसद है।

बता दें कि रविवार को मुनक नहर में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 9 वर्षीय अनिकेत और 13 वर्षीय कृष्णा के तौर पर हुई। इस मौत ने इलाके के अन्य लोगों को भी झकझोर कर दिया। इन मौतों से नहर के आसपास की सुरक्षा पर सवाल उठा। इसके बाद दिल्ली सरकार ने मुनक नहर के रखरखाव की जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया।

सीएम ने कहा कि हम रखरखाव के कारण हमने दिल्ली की मुनक नहर के 20 किलोमीटर का हिस्सा संभालने का फैसला लिया है। इसके लिए हरियाणा सरकार से बातचीत कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हम नहर के दोनों तरफ रेलिंग लगाएंगे। इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की अन्य घटनाएं न हो सकें।

मुनक नहर में हुई बच्चों की मौत के हादसे के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के हैदरपुर इलाके में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम इस मुश्किल समय में दोनों परिवारों के साथ हैं। सहायता राशि मुहैया कराने के लिए जल्द से जल्द सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मुनक नहर के रखरखाव की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को देने के लिए दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों के बीच एक अंतर-राज्यीय समझौता होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। रखरखाव, सुरक्षा और लागत साझा करने के लिए चर्चा की जा रही है। 

Tags:    

Similar News