Delhi: दिल्ली के स्टेडियम में इवेंट कराना आसान, बुकिंग चार्ज में भारी कटौती, जानें नए रेट

Delhi Stadium Booking: दिल्ली के बड़े स्टेडियम की बुकिंग राशि में बड़ा बदलाव किया गया है। मंत्री कपिल मिश्रा के अनुसार, दिल्ली के स्टेडियम की बुकिंग कीमत में 40-50 फीसदी कटौती की गई है। जानें नए रेट...

Updated On 2025-09-20 19:48:00 IST

दिल्ली के स्टेडियम की बुकिंग राशि में भारी कटौती।

Delhi Stadium Booking Rate: राजधानी दिल्ली के बड़े स्टेडियमों में अब इवेंट कराना काफी आसान हो गया है। दिल्ली के स्टेडियमों के किराये में भारी कटौती की गई है। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) ने बड़े स्टेडियमों की बुकिंग राशि में भारी कटौती की है। इससे अब राजधानी के स्टेडियम में किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करना आसान हो जाएगा।

मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली के बड़े स्टेडियम के किरायों में लगभग 40-50 फीसदी कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली को इवेंट और कॉन्सर्ट इकॉनमी का इंटरनेशनल हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि बड़े स्टेडियम के रेट इसलिए कम किए गए हैं, जिससे राजधानी में ज्यादा से ज्यादा इवेंट हो सकें।

अब कितने में होगी बुकिंग?

दरअसल, पिछले महीने दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की। इसमें मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के बड़े स्टेडियमों के बुकिंग शुल्क में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद हाल ही में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एसएआई की ओर से स्टेडियमों की बुकिंग राशि में बदलाव लागू कर दिया।

नए रेट के अनुसार, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम के मेन एरिया की बुकिंग शुल्क में सीधे 50 फीसदी की कटौती की गई है। अब संगीत समारोह, कला और कविता महोत्सव या अन्य कार्यक्रमों जैसे गैर-खेल आयोजनों के लिए जेएलएन के मेन एरिया की बुकिंग 25 लाख रुपये में की जा सकेगी, जो कि पहले 50 लाख रुपये थी।

इंदिरा गांधी स्टेडियम की बुकिंग राशि

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नए रेट के अनुसार, इंदिरा गांधी यानी आईजी स्टेडियम का मुख्य अखाड़ा गैर-खेल आयोजन के लिए किराए पर दिया जाएगा, लेकिन एक शर्त होगी। आयोजक को ध्यान रखना होगा कि खेल के मैदान (एफओपी) के एरिया के लिए सेफ्टी कवर होना चाहिए। इसके अलावा पार्किंग और बिजली का शुल्क अलग से लिया जाएगा। फ्लड लाइट्स की कीमत 20 हजार रुपये प्रति घंटा तय की गई है।

वहीं, आईजी स्टेडियम के लिए आयोजक बिजली और अन्य उपभोग शुल्क सहित 20 लाख रुपये का भुगतान कर रहे थे, जिसे अब कम करके 16 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, जाधव कुश्ती स्टेडियम के मेन एरिया के लिए बुकिंग चार्ज 6 लाख रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है, जबकि हॉल, कमरे, आयोजन स्थल और अन्य स्थानों सहित पूरे स्टेडियम के लिए बुकिंग शुल्क लगभग 37 लाख रुपये है।

इसके अलावा जेएलएन स्टेडियम के आयोजन स्थल और बाहरी स्थान को मिलाकर एक दिन की बुकिंग कीमत 71.8 लाख रुपये थी। अब इसे घटाकर लगभग 50 लाख रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर आयोजकों को एक से ज्यादा दिन के लिए बुकिंग करनी होगी, तो उन्हें पैकेज डील और ऑफर दिए जाएंगे।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की बुकिंग

मेजर ध्यानचंद क्रिकेट स्टेडियम के लिए मेन स्टेडियम की बुकिंग से लेकर हेरिटेज बिल्डिंग के सामने खुले स्थान और टेनिस कोर्ट के पास खुले स्थान तक की पूरी कीमत लगभग 26 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स की एक दिन की बुकिंग फीस लगभग 8 लाख रुपये है। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज की पूरी बुकिंग कीमत 2.2 लाख रुपये है।

क्यों कम किए गए रेट?

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि स्टेडियम बुकिंग की ज्यादा फीस होने की वजह से बड़े कार्यक्रम, लाइव शो समेत अन्य आयोजन दूसरे शहरों में कराए जाते हैं। इससे दिल्ली के पर्यटन राजस्व को नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि सरकार दिल्ली को इवेंट और कॉन्सर्ट इकॉनमी का इंटरनेशनल हब बनाना चाहती है।

Tags:    

Similar News