Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान गिरी दीवार, 1 की मौत

Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान दीवार ढह गई। इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई।

Updated On 2025-10-10 18:17:00 IST

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में बड़ा हादसा।

Delhi Wall Collapse: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार ढह गई। इस दीवार में मलबे में 5 मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बचाव दलों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला। उन सभी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मृतक मजदूर की पहचान हरिमोहन (60) के रूप में की गई है। इसके अलावा घायलों में चीकू (43), संदीप (33), बाबू लाल (70) और अशोक (46) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे सूचना मिली कि सफदरजंग एन्क्लेव के बी-5 ब्लॉक में दीवार गिर गई है। अधिकारियों ने बताया कि कॉल करने वाले ने बताया कि एक दीवार गिर गई है, जिसके मलबे में 4-5 लोग दब गए हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान बेसमेंट की मिट्टी सहित एक कोने के कंक्रीट का खंभा और आसपास की मिट्टी धंस गई। इससे वहां पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। सभी घायल मजदूर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

22 मजदूर कर रहे थे काम

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा भारी ट्रैफिक के समय हुआ, जिसके कारण घटनास्थल पर पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना के समय करीब 22 मजदूर घटनास्थल पर मौजूद थे। उनमें से 5 बेसमेंट निर्माण के लिए लोहे की छड़ों पर सुरक्षा जाल लगा रहे थे। इसी दौरान गीली मिट्टी का एक बड़ा ढेर उन पर गिर गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे के ज्यादा धंसने के जोखिम की वजह से बचाव अभियान में लगभग दो से तीन घंटे लग गए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News