Road Accident: दिल्ली के मोतीनगर इलाके में थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक की मौत
Delhi Road Accident: दिल्ली के मोतीनगर इलाके में थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दिल्ली के मोती नगर इलाके में सड़क हादसा।
Delhi Road Accident: दिल्ली के मोती नगर इलाके में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस फरार आरोपी थार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान 40 साल के बेचू लाल के तौर पर हुई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि थार चालक ने तेज स्पीड में बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी थार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
CCTV खंगाल रही पुलिस
मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है। हादसे के बारे में पुलिस ने मृतक बेचू लाल के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है।