Delhi Rain: दिल्ली में आंधी-तूफान व तेज बारिश से यातायात-एयरलाइंस प्रभावित, एडवाइजरी जारी
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही एयरलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली में बारिश के बाद यातायात और एयरलाइंस की एडवाइजरी जारी।
Delhi Rain: मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इसकी वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लोगों ने जलभराव के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम के कुछ पोस्ट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। साथ ही एयरलाइंस प्रभावित हुईं, जिसके लिए प्रभावित विमानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।
इतना ही नहीं तेज बारिश के कारण जामिया मिलिया इस्लामिया के पास तिकोना पार्क और NH-48 पर रेडिसन होटल के पास फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक जाम लग गया। जखीरा अंडरपास पर जलभराव हुआ, जिसके कारण लोगों को बारिश के पानी में से होकर गुजरना पड़ा। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। जखीरा अंडरपास पर जलभराव के कारण इंद्रलोक चौक के पास यातायात डायवर्ट कर दिया गया है।
ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया, 'जखीरा रेलवे अंडरपास, रोड नंबर 40 पर जलभराव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित है। इसके कारण इंद्रलोक चौक के पास रूट डायवर्ट किया गया है। शास्त्री नगर/केडी चौक से यातायात चौधरी नाहर सिंह मार्ग की तरप और इसके विपरीत दिशा में मोड़ दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रभावित मार्ग से बचें और सुगम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।'
वहीं भारी बारिश को देखते हुए एयरलाइंस ने व्यवधानों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इस बारे में इंडिगो की तरफ से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया, 'लगातार बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है। हमारी टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि स्थिति में सुधार होते ही आपकी यात्रा जल्द से जल्द शुरू हो सके। अगर आप आज यात्रा कर रहे हैं, तो हम आपको हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं। कृपया अतिरिक्त यात्रा समय का भी ध्यान रखें, क्योंकि सड़क की स्थिति सामान्य से धीमी हो सकती है।
इसके अलावा एयर इंडिया की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया कि भारी बारिश के कारण आज दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है। कृपया हवाई अड्डे जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। धीमी गति से चलने वाले ट्रैफ़िक की संभावना के कारण अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर ही घर से निकलें।