Delhi Barish: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश जारी, ट्रैफिक जाम...फिर भी बना ये रिकॉर्ड
Delhi Weather: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बुधवार की रात से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश हो रही है। पढ़ें मौसम अपडेट...
दिल्ली का मौसम अपडेट।
Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों आसमान में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। बुधवार की देर रात से ही दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में भी तेज बारिश हुई। गुरुवार की सुबह भी बारिश के साथ शुरू हुई। दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। साथ प्रदूषण में भी कमी आई है, जिससे हवा भी साफ रही।
भले बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से छुटकारा मिल गई, लेकिन वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई जगहों जलभराव हो गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश का सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 31 जुलाई यानी आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसके अलावा 1 और 2 अगस्त को राजधानी दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 और 4 अगस्त को भी राजधानी में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश
दिल्ली में इस साल जुलाई के महीने में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस साल जुलाई के महीने में अभी तक कुल 235.2 mm बारिश दर्ज हुई। बता दें कि दिल्ली में जुलाई के महीने में औसत बारिश 209.7 mm होती है। यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ने वाला है, क्योंकि दिल्ली में अभी भी कई इलाकों में बारिश हो रही है। बता दें कि इस महीने दिल्ली में कुल 13 दिन बारिश हुई है, जबकि 23 दिन तक बारिश की फुहारें पड़ी है।
10 सालों में सबसे साफ रहा जुलाई का महीना
2025 का जुलाई का महीना पिछले 1 दशक में सबसे ठंडा है। इसके अलावा जुलाई के ये महीने पिछले 11 सालों में सबसे साफ हवा वाला महीना भी रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, साल 2015 से 2025 तक इस साल जुलाई में 30 में से 28 दिन दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 100 से नीचे यानी संतोषजनक की कैटेगरी में रहा है। इस महीने से सिर्फ 2 दिन एक्यूआई 100 से ऊपर पहुंचा है। इस पूरे महीने दिल्ली का औसत एक्यूआई सिर्फ 79 रहा है।