Delhi Power Cut Schedule: दिल्ली के 2 दर्जन से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, 8 नवंबर के लिए लिस्ट जारी
Delhi Power Cut: 8 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-11-07 19:50:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि 8 नवंबर को दिल्ली के 2 दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने लिस्ट भी शेयर की है। इस लिस्ट में प्रभावित इलाकों की जानकारी के साथ ही ये भी बताया गया है कि बिजली कटौती कितने घंटों के लिए की जाएगी। देखें लिस्ट...
टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से शेयर की गई लिस्ट
- किराड़ी इलाके के जैन नगर गली नंबर 5 में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- सिविल लाइंस के सीएनजी पंप और इसके आसपास के इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना से सेक्टर-3 के ओ, एल और एच ब्लॉट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के सुल्तानपुरी डी-5 में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के सेक्टर-23 इलाके में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने शेयर की लिस्ट
- नंद नगरी के गोकुलपुर के ब्लॉक ए और ब्लॉक-डी में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के कबीर नगर के ब्लॉक ए और बी में सुबह 10.15 बजे 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के अकबरी मस्जिद-राजीव गांधी नगर-पुराना मुस्तफाबाद,सी डी और ई ब्लॉक-पुराना मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी,पुराना मुस्तफाबाद-मान सिंह नगर-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 11.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के न्यू मुस्तफाबाद के गली नंबर 15, 16, 17 और 18 में सुबह 11.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के ब्लॉक ए-हरिजन बस्ती-करावल नगर, फैक्ट्री (खसरा)-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक बी-हरिजन बस्ती-करावल नगर, बी-ब्लॉक-रामा गार्डन इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के स्वास्थ्य विहार के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सुबह 11.10 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के आनंद विहार के पटपड़गंज के इंडस्ट्रियल इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के सेक्टर डी-मयूर विहार चरण III, ब्लॉक ई-कोंडाली गांव-घरोली कोंडली इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के सिनेमा-झंडेवालान एक्सटेंशन, अनारकली बाजार-झंडेवालान एक्सटेंशन, ब्लॉक 2ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, ब्लॉक 1ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, एस.आर.टी. नगर-झंडेवालान एक्सटेंश इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-राजघाट इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार के ब्लॉक 5-त्रिलोकपुरी चरण I-मयूर विहार, ब्लॉक 6-त्रिलोकपुरी चरण I-मयूर विहार, ब्लॉक 4-त्रिलोकपुरी चरण I-मयूर विहार, ब्लॉक 3-त्रिलोकपुरी चरण I-मयूर विहार, ब्लॉक 1-त्रिलोकपुरी चरण I-मयूर विहार, ब्लॉक 12-त्रिलोकपुरी फेज I-मयूर विहार,त्रिलोकपुरी फेज I-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक एल-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक टी-बलजीत नगर,ब्लॉक 29-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 30-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 28-पश्चिम पटेल नगर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के ब्लॉक 9-रघुबरपुरा-सीलमपुर, महिला कॉलोनी-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के चौक नई बस्ती-सदर बाजार, स्कूल-अहाता केदारा-सदर बाजार, सदर बाजार-राम नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- दरियागंज के क्रिश्चियन कॉलोनी-खबास पुरा-चांदनी चौक, पटौदी हाउस-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।