Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली कटौती की सूचना, 18 नवंबर को इन इलाकों में कटेगी लाइट
Delhi Power Cut: दिल्ली में 18 नवंबर को बिजली कटौती की जानकारी दी गई है। इसके लिए लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती की जाएगी।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-11-17 15:32:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती की जानकारी दी है। कंपनी ने लिस्ट शेयर करते हुए बताया है कि 18 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। लिस्ट में दी गई जगहों पर घंटों बिजली कटौती होगी। कंपनियों ने बताया है कि ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक ए-गाजीपुर गांव, कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल-गाजीपुर गांव में दोपहर 2.30 बजे शाम 4.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक एन-विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक जे-विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर, रमेश पार्क-लक्ष्मी नगर, विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर, गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक आर-ललिता पार्क-लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के ब्लॉक ए-हर्ष विहार-मंडोली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के मोतिया महल-चांदनी चौक, चावड़ी बाजार-खुश दिल-चांदनी चौक, नई सड़क-जोगीवारा-चांदनी चौक, चिपी वारा-कुचा आलम-चांदनी चौक, रोशन पुरा-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के ब्लॉक के-वेस्ट करावल नगर, ब्लॉक बी-करावल नगर (देहरोती), फैक्ट्री (खसरा)-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक बी-हरिजन बस्ती-करावल नगर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलोनी-बी ब्लॉक झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र, ब्लॉक बी-झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र, ब्लॉक आर- आदिनाथ भवन-आर ब्लॉक दिलशाद गार्डन, संसार कंपाउंड-दिलशाद गार्डन, एमटीएनएल कार्यालय-दिलशाद गार्डन, दिल्ली पावर सप्लाई-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के ब्लॉक सी-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के ब्लॉक बी-झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के स्कूटर और कारों के लिए फ्लाइट एलटी जेरी मार्ग फ़तेहपुरा में पार्किंग-कूचा हासीराम-चांदनी चौक, नया बाज़ार-चांदनी चौक, फ़तेहपुरी-कूचा हासीराम-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.41 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के मयूर विहार चरण III, PKT A3-मयूर विहार चरण III इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के ब्लॉक बी, हरिजन बस्ती में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के मुख्य बाजार चांदनी चौक-सीसगंज-चांदनी चौक, दरीबा काला-कटरा मशरू-चांदनी चौक, गुरुद्वारा सीसगंज रोड-चांदनी चौक, कपड़ा बाजार-चूरा वालान-चांदनी चौक, न्यू लाजपत राय मार्केट-चांदनी चौक, गुरुद्वारा साहब जमीन-चांदनी चौक, दरीबा बाजार-कटरा मशरू-चांदनी चौक, जामा मस्जिद क्षेत्र-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के रेलवे कॉलोनी-मंडावली गाँव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक बी-मंडावली गाँव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक डी-मंडावली गाँव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार के जाफराबाद-मौज पुर, मौज पुर कॉम्प्लेक्स 1 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के ब्लॉक 5-पुराना राजेंद्र नगर,ब्लॉक 13-पुराना राजेंद्र नगर,ब्लॉक 12-पुराना राजेंद्र नगर,ब्लॉक 7-पुराना राजेंद्र नगर,ब्लॉक 6-पुराना राजेंद्र नगर,ब्लॉक बी-पुराना राजेंद्र नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कड़कड़डूमा के सुंदर पार्क, शाहदरा में सुबह 10.15 बजे से 12.05 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक एफ-पंजाबी बस्ती-प्रेम नगर (नेहरू नगर), ब्लॉक टी-पंजाबी बस्ती-बलजीत नगर, ब्लॉक एफ-पंजाबी बस्ती-बलजीत नगर, एस.के. परिवहन-आनंद प्रभात-प्रेम नगर (नेहरू नगर) इलाकों में सुबह 10.15 बजे से 12.05 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के फ्रेंड्स कॉलोनी के इंडस्ट्रियल इलाके में सुबह 10.15 बजे से 12.05 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार के मयूर विहार चरण II, कोटला-मयूर विहार, कोटला एक्सटी-चरण II-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 12.01 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के ब्लॉक सी-दुर्गा पुरी,ब्लॉक एफ-दुर्गा पुरी इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 12.01 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के राधा स्वामी सत संग कॉम्प्लेक्स-राजेंद्र प्लेस-राजेंद्र नगर, ब्लॉक_8ए-संत नगर-करोल बाग, शमशान घाट-सत नगर-करोल बाग, टेलीफोन एक्सचेंज-सत नगर-करोल बाग, पी एंड टी कॉलोनी-सत नगर-करोल बाग, अल्फा स्पाइस-सैट नगर-करोल बाग इलाकों में सुबह 10 बजे से 11.50 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के शंकर नगर-आजाद नगर, वेस्ट आजाद नगर, ब्लॉक एक्स-राजगढ़ कॉलोनी-आजाद नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से 11.50 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार के ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली,ब्लॉक ए-बैंक कॉलोनी-मंडोली,सबोली गांव-मंडोली,गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली,ब्लॉक सी-ईस्ट गोकुल पुर,ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर,ब्लॉक बी-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक ई-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक एफ-एलआईजी/एमआईजी आरईएस/नॉन कॉम एरिया-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक डी-एलआईजी/एमआईजी आरईएस/नॉन कॉम एरिया-न्यू सीलमपुरी फेज II,तुकमीरपुर-एक्सटेंशन-सोनिया विहार,ए ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10 बजे से 11.50 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक-ए, मयूर विहार फेज-3 इलाकों में सुबह 10 बजे से 11.50 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- दरियागंज के कूचा पति राम-चांदनी चौक, डीएवी पब्लिक स्कूल-काला मस्जिद-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से 11.50 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के सदर बाज़ार बी जी रोड, सदर बाज़ार - राम नगर, सदर बाज़ार - राम नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।