Delhi Power Cut: लक्ष्मी नगर, चांदनी चौक, करावल नगर समेत कई जगहों पर बिजली कटौती, देखें लिस्ट

Delhi Power Cut: दिल्ली में 13 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।

Updated On 2025-11-12 19:50:00 IST

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से लिस्ट शेयर की गई है। इस लिस्ट में बताया गया है कि 13 नवंबर को लक्ष्मी नगर, जीटी रोड, यमुना विहार, चांदनी चौक, करावल नगर, वसुंधरा एन्क्लेव, शंकर रोड, मयूर विहार, कड़कड़डूमा, नंद नगरी, पटेल नगर, कृष्णा नगर, पहाड़गंज, दरियागंज इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से की जाएगी।

  • वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक ए-मयूर विहार चरण III, सेक्टर सी-मयूर विहार चरण III इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ईस्ट पॉइंट स्कूल-वसुंधरा एन्क्लेव वीएसई इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के एवरग्रीन पब्लिकेशन-काला महल-चांदनी चौक, क्रिस्टन कॉलोनी-खबास पुरा-चांदनी चौक, एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-मीना बाजार-चांदनी चौक, मदर डेयरी-नेताजी सुभाष मार्ग-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के तेली वाड़ा-नवाब गंज-सदर बाजार इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के रानी गार्डन-जेजे कॉलोनी-गीता कॉलोनी,रानी गार्डन-गीता कॉलोनी,गीता कॉलोनी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के टाउन हिल-कटरा नील-चांदनी चौक, मुख्य बाजार-खुश दिल-चांदनी चौक, कटरा नवाब-चांदनी चौक, फतेहपुरी-कुचा हासीराम-चांदनी चौक, बाली मारन-बारा दारी-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक पी-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर, ब्लॉक एफ-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर, ब्लॉक एल-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर, नयागांव-न्यू कटवारा-उस्मान पुर, सी ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक ए-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक एफ-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक बी-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,जे.जे.सी.-न्यू सिमापुरी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक बी-न्यू सिमापुरी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक सी-न्यू सिमापुरी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से गोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक 2बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक 1बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक 6बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक 7बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक_5बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक_8बी-देव नगर-करोल बाग,ब्लॉक_9बी-देव नगर-करोल बाग, रेहगर पुरा-देव नगर-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के छज्जूपुर-बाबर पुर, बाबरपुर एक्सटेंशन-बाबर पुर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के विलेज कड़कड़डूमा-आनंद विहार, डीडीए फ्लैट्स-आनंद विहार, शांति विहार-आनंद विहार इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार फेज 1 और 2 में ब्लॉक 15-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 20-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 19-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 16-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 12-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 18-कल्याण पुरी-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के ब्लॉक ए-दिलशाद मस्जिद-मुस्तफाबाद, दिलशाद मस्जिद-पुराना मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी, शक्ति विहार-करावल नगर, ब्लॉक एच-शिव विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के गांव-न्यू चौहान पुर, भगत विहार, ए-ब्लॉक-रामा गार्डन, बी-ब्लॉक-रामा गार्डन इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक_1ए-रेहागर पुरा-करोल बाग,ब्लॉक_1ए-रेहागर पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के गाजीपुर गांव की हरिजन बस्ती में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक जी-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक डी-ललिता पार्क-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक बी-लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर ब्लॉक एल, ब्लॉक जे-ललिता पार्क-लक्ष्मी नगर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के भारती कॉलोनी-निर्माण विहार-शकरपुर, ब्लॉक सी-प्रीत विहार-शकरपुर इलाकों में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 2.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
Tags:    

Similar News